Dilip Kumar Passes Away: राहुल गांधी ने कहा- आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी सिनेमा में उनका योगदान
Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति के बड़े नाम भी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
![Dilip Kumar Passes Away: राहुल गांधी ने कहा- आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी सिनेमा में उनका योगदान My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar says Rahul Gandhi Dilip Kumar Passes Away: राहुल गांधी ने कहा- आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी सिनेमा में उनका योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/5d946186c861ebdc566375c8de0a0835_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की वजह से निधन हो गया है. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति के बड़े नाम भी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान के लिए किया जाएगा याद- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, ''दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.’’
हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति- पीएम मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ''दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना. श्रद्धांजलि.''
दिलीप कुमार के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘’जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था. उस महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था, उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’श्री दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा. गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.’’
केंद्रीय मंत्री मु्क्तार अब्बास नकवी ने कहा है, ''जबर्दस्त महानायक, बेहतरीन इन्सान, दिलीप कुमार साहब के इन्तक़ाल,से देश ने शानदार शख्सियत खो दिया ,खिराजए अक़ीदत, श्रद्धासुमन.''
दिलीप कुमार का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति- योगी आदित्यनाथ
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!''
यह भी पढ़ें-
Dilip Kumar Passes Away: 'ट्रेजेडी किंग' कहे जाने वाले दिलीप कुमार के निधन से इंडस्ट्री को सदमा, ऐसा था शानदार फिल्मी सफर
Dilip Kumar Film Career: सैंडविच बेचकर और अंग्रेजी बोलकर ऐसे हुई दिलीप कुमार की हुई फिल्मों में एंट्री, देविका रानी ने दिया था पहला ब्रेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)