Myanmar Army Air Strike: भारत के मिजोरम (Mizoram) से सटी सीमा पर म्यांमार सेना ने विद्रोही-संगठनों के कैंप पर हवाई हमले (Air Strike) की बड़ी कार्रवाई की है. इस हमले में म्यांमार (Myanmar) के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है, लेकिन भारत की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इस एयर-स्ट्राइक से भारत की सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है.


जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की जुंटा (सैन्य सरकार) के निर्देश पर मंगलवार (10 जनवरी) को चिन नेशनल आर्मी (सीएनए) के विक्टोरिया कैंप पर एरियल-स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. चिन नेशनल आर्मी ने म्यांमार के सैन्य-शासन के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है. भारत के उत्तर-पूर्व राज्य, मिजोरम से सटी म्यांमार की सीमा में विक्टोरिया कैंप में सीएनए का मुख्यालय है. इसी मुख्यालय पर म्यांमार की सेना ने अपने लड़ाकू विमानों से बम गिराए हैं. इस बमबारी में सीएनए के कुछ सदस्यों के मारे जाने और घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं. 


भारत की तरफ बम नहीं गिराए


इन एरियल-स्ट्राइक के बाद कुछ इंटरनेशनल मीडिया में ये खबर आई थी कि कुछ बम भारत की सीमा में भी आकर गिरे हैं. हालांकि, इन रिपोर्ट्स में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन मिजोरम में तैनात विश्वसनीय भारतीय सूत्रों ने साफ कर दिया कि जिन इलाकों में बम गिरने की बात कही गई थी वहां ऐसा कुछ नहीं मिला है. ये अफवाह चिन नेशनल आर्मी से सहानुभूति रखने वालों लोगों ने उड़ाई हैं जो पूरी तरह से गलत है. 




म्यांमार ने अपनी सीमा में हवाई कारवाई की


आपको बता दें कि म्यांमार से सटी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी असम राईफल्स की है. राजधानी दिल्ली में देश की सुरक्षा से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्रों ने भी साफ किया कि म्यांमार सेना ने जो हवाई कारवाई की है वो अपनी सीमा में की है. इस कारवाई का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है. 


म्यांमार में सेना का शासन


पिछले दो सालों से पड़ोसी देश म्यांमार में सेना का शासन है जिसके विरोध में कई विद्रोही संगठन खड़े हो गए हैं. ये विद्रोही संगठन भारत से सटी सीमा से ऑपरेट करते हैं. मंगलवार की एरियल स्ट्राइक से पहले भी म्यांमार (Myanmar) की सेना भारत से सटी सीमा के करीब में विद्रोही सगंठनों के खिलाफ ऑपरेशन करती आई है. फरवरी 2019 में भी म्यांमार सेना ने कचिन विद्रोही ग्रुप समर्थित, अराकान-आर्मी के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ा था. 


ये भी पढ़ें- 


पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की, भारत आने का दिया न्यौता