नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्वोत्तर के मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. म्यांमार ने 22 वांटेड आतंकी भारत को सौंपे हैं. इस पूरी कार्रवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अहम भूमिका रही. इन आतंकियों में सबसे बड़ा नाम राजन डिमरी का है.


राजन बोडो आंतकी समूह NDFB का प्रमुख है. राजन ने खुद को होम सेक्रेटरी घोषित किया हुआ था. राजन के अलावा UNLF का कैप्टन सन्तोम्बा निंगहोऊजाम, PREPAK का पशुराम लैशराम जैसे बड़े और मोस्ट वांटेड आतंकी म्यांमार ने भारत को सौंपे हैं.


पकड़े गए 22 आतंकियों में से 12 मणिपुर के चार आतंकी समूह से जुड़े हैं जबकि 10 का ताल्लुक असम के आतंकी समूहों से है. सभी आतंकियों को विशेष विमान से भारत लाया जा चुका है और अब देश में उनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.