यांगून: म्यांमार में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनों में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौत और गिरफ्तारी की जानकारियों की पुष्टि करने वाले समूह ने शुक्रवार को यह घोषणा की.


म्यांमार के असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (राजनीतिक कैदियों के लिए सहायता संगठन) ने बताया कि उनके आंकड़ों में 320 लोगों की मौत का जिक्र है. जबकि वास्तव में हताहतों की संख्या ‘इससे कहीं ज्यादा होने की आशंका’ है. समूह ने बताया कि गुरुवार को 11 लोगों की मौत हुई. वहीं, यह समूह इससे पहले 23 और लोगों की मौत की पुष्टि भी कर पाया.


गुरुवार तक 2,981 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है


समूह ने बताया कि आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिये जाने के बाद से गुरुवार तक 2,981 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. या उन पर आरोप लगाए गए हैं या फिर उन्हें सजा दी गई. म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन ने कड़े कदम उठाते हुए गुरुवार को कई क्षेत्रों में बड़ी हिस्सेदारी वाले दो सैन्य स्वामित्व वाले समूहों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की.


अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा कि म्यांमार इकनॉमिक होल्डिंग्स पब्लिक कंपनी लिमिटेड और म्यांमार इकनॉमिक कॉर्पोरेशन लिमिटेड के खिलाफ उठाए गए कदम के जरिए देश की अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से पर सेना के नियंत्रण को निशाना बनाया गया है. ये समूह जुंटा के लिए ‘जीवन रेखा’ जैसे हैं. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के दमन के बाद भी शुक्रवार को शहरों और कस्बों में प्रदर्शन जारी रहा. सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के दौरान लोगों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं लेकिन तत्काल अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें.


'उनकी पार्टी गुंडा, चोर और झूठ से भरी है', पश्चिमी मेदिनीपुर रैली में ममता का BJP पर जोरदार हमला


Nikita Tomar Murder Case: निकिता तोमर हत्याकांड में तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा