बेंगलुरु: कर्नाटक का मैसूर पैलेस सोमवार से दोबारा खोल दिया जाएगा. इसे गुरुवार को एक कर्मचारी के रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बंद किया गया था. अब मैसूर जिलाप्रशासन ने इसे दोबारा खोलने का फैसला किया है. हालांकि, पहले इसे पूरी तरह से सैनीटाइज़ किया जाएगा, इसके बाद ही यहां पर्यटक आ सकेंगे. मैसूर पैलेस समिति ने बताया कि इससे पहले मार्च में भी पैलेस को 15 से 22 तारीख तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया था.


मैसूर में 600 के पार है संक्रमितों की संख्या


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार तक मैसूर में कोरोना के 639 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सिर्फ गुरुवार को ही जिले में संक्रमण के 52 नए मरीज़ देखने को मिले. यहां इस महामारी के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.


कर्नाटक में कोरोना से भयावह है स्थिति


गौरतलब है कि कर्नाटक में जानलेवा कोरोना वायरस के कारण भयावह स्थिति है. तमाम उपायों के बाद भी राज्य में कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना के 28 हजार 877 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 16,531 पॉजिटिव केस हैं. वहीं लगभग एक हजार लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं रद्द, बिना Exam के जल्द दी जाएगी डिग्री- मनीष सिसोदिया


शरद पवार का BJP पर हमला, कहा- जनता को हल्के में न लें, इंदिरा और अटल को भी मिली थी हार