नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश में एक नई बीमारी समाने आई है जिसने 500 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है. वहीं इस बीमारी के कारण अब तक एक की मौत की भी खबर है. मेडिकल रिपोर्ट में संक्रमित लोगों के खून की जांच में लेड और निकल पाए गए हैं.


दरअसल आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना महामारी के बाद एक नई बीमारी के संक्रमण का पता लगा. यहां अभी तक 510 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. जिससे की एक शख्स की मौत भी हो गई है. फिलहाल राहत की बात यह है कि इलाज के बाद 430 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए के कृष्णा श्रीनिवास का कहना है कि 'मैं लोगों अपील करता हूं कि आप सब इस स्थिति में नहीं घबराएं. रोगियों की संख्या में कमी आई है. आज 40 से कम मरीज सामने आए हैं. मुझे पता है कि लोग डरे हुए हैं. हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसकी वजह क्या थी.' वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को भोजन और पानी के दूषित होने पर संदेह है.


फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली की एक टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में कुछ ब्लड सैम्पल में लेड और निकल के निशान पाए गए हैं. जिस पर एलुरु सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ ए वी मोहन ने कहा कि' एम्स को जो ब्लड सैंपल पहले भेजा गया था वह काफी कम था, लेकिन उनकी रिपोर्ट में सीसा और निकल जैसी भारी धातुओं की मौजूदगी का संकेत दिया गया है. हमने और नमूने भेजे हैं और रिपोर्ट का इंतजार है.'


वहीं राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) हैदराबाद के एक वैज्ञानिक ने कहा कि 'ब्लड सैंपल में सीसा और निकल जैसी भारी धातुओं की मौजूदगी न्यूरोलॉजिकल इश्यू की ओर इशारा करती हैं. इसके निवारण के लिए जल्द ही पूरी कोशिश की जाएगी.'


इसे भी पढ़ेंः
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी बनी आफत का सबब, चारों तरफ जमी बर्फ की चादर


दिल्ली: फेसबुक, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों के ऑपरेशन रेग्युलेट करने के लिये हाई कोर्ट में याचिका