मुंबई के पूर्वी उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हड़कंप, हरकत में आया दमकल विभाग
महानगर गैस लिमिटेड की एमरजेंसी गाड़ियां हर सोसायटी में जाकर चेकिंग कर रही हैं. दमकल विभाग भी हरकत आ गया है और मुंबई में जगह-जगह जाकर लीकेज की तहकीकात कर रहा है. अब तक कोई पाइप लाइन या फिर गैस टैंकर से लीकेज की घटना सामने नहीं आई है.
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पूर्वी उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हड़कंप मच गया है. यहां कई इलाकों से लगातार गैस लीकेज की शिकायतें आ रही हैं. इन शिकायतों के बाद दमकल विभाग हरकत में आ गया है. इन इलाको में दहशत का माहौल है.
मुंबई के पवई, साकीनाका, चेम्बर, मानखुर्द, कांदिवली, विलेपार्ले और घाटकोपर में रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग को गैस लीकेज के बारे में जानकारी दे दी है. साथ ही लोगों ने महानगर गैस लिमिटेड की हेल्प लाईन को भी अपनी शिकायतें भेज दी हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोग लगातार सोशल मीडिया पर गैस लीकेज के बारे में बात कर रहे हैं.
Mahanagar Gas Limited (MGL): Since late evening, MGL has been receiving complaints of gas smell from various parts of Mumbai. Our emergency teams have spread out to sites from where complaints have been received.
— ANI (@ANI) September 19, 2019
फिलहाल महानगर गैस लिमिटेड की एमरजेंसी गाड़ियां हर सोसायटी में जाकर चेकिंग कर रही हैं. दमकल विभाग भी हरकत आ गया है और मुंबई में जगह-जगह जाकर लीकेज की तहकीकात कर रहा है. अब तक कोई पाइप लाइन या फिर गैस टैंकर से लीकेज की घटना सामने नहीं आई है.
कहा जा रहा है के आरसीएफ यानी राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर कंपनी से ये गैस लीकेज हो रही है, लेकिन अभी तक किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. लोगों ने सबसे ज्यादा शिकायतें पवई की एक सोसायटी से की हैं.
यह भी पढ़ें-
UNHRC में भारत की बड़ी जीत, कश्मीर पर प्रस्ताव लाने के लिए पाकिस्तान को नहीं मिला समर्थन
IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक