Mysterious Light Video: पठानकोट समेत उत्तर भारतीय राज्यों के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग रह गए भौचक्के
Mysterious Light in North Indian States: पठानकोट समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में रहस्यमयी रोशनी देखी गई, जिससे स्थानीय लोग भौचक्के रह गए. लोगों का कहना है कि ये रहस्यमयी रोशनी शाम 6.50 बजे देखी गई.
पंजाब के पठानकोट समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में शुक्रवार को आसमान में रहस्यमयी रोशनी (Mysterious Light) देखी गई, जिससे स्थानीय लोग भौचक्के रह गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये रहस्यमयी रोशनी शाम 6.50 बजे करीब 5 मिनट तक देखी गई.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रहस्यमयी रोशनी को सीधी लाइन में जाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि रक्षा सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया है कि यह एक सैटेलाइट है. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह एलन मस्क की कंपनी 'स्टारलिंक' का सैटलाइट है.
Mysterious lights were seen over north Indian states and videos shared on social media. Defence sources confirm it was a satellite, earlier media reports say it is Elon Musk-led ‘Starlink’ satellites.
— ANI (@ANI) December 3, 2021
(Pic - screengrab from a video) pic.twitter.com/6Qxi33igWq
लोगों ने जब यह रोशनी देखी तो वह हैरान रह गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे. बता दें कि इसी साल जून में गुजरात के जूनागढ़, उपलेटा और सौराष्ट्र के करीबी क्षेत्रों में रात के वक्त रहस्यमयी रोशनी नजर आई थी, जिसके बाद उसके यूएफओ के होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.
— Vasu Anand 🇮🇳 (@VasuAnand18) December 3, 2021
बाद में गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST) के सलाहकार नरोत्तम साहू ने अप्राकृतिक रोशनी के यूएफओ होने के सिद्धांत का खंडन करते हुए कहा था कि यह किसी सैटलाइट के धरती की कक्षा के पास से गुजरने के कारण हो सकता है.
वहीं राजकोट जिले के उपलेटा शहर में लोगों ने एक तेज आवाज सुनी थी, जिसके बाद जलती हुई चीजें आसमान से गिरती हुई दिखाई दे रही थीं, लेकिन जमीन पर गिरने से पहले ही वह धधक रही थीं.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant: क्या ओमिक्रोन वेरिएंट से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब