Mysterious Light: कोलकाता के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोगों के लिए बनी कौतुहल
Mysterious Light in Kolkata: कोलकाता के आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी देखने को मिली, जो स्थानीय लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गई. लोगों का दावा है कि करीब 5 मिनट तक यह रहस्यमयी रोशनी आसमान में बनी रही.
Mysterious Light: गुरुवार को कोलकाता के आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी देखने को मिली, जो स्थानीय लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गई. करीब पांच मिनट तक यह रहस्यमयी रोशनी आसमान में बनी रही. फिर गायब हो गई. इस रहस्यमयी रोशनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह अजीब रोशनी किस चीज की थी और कहां से आ रही थी इसके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इस रहस्यमयी रोशनी को देखने के बाद स्थानीय लोग अपना अपना कयास लगा रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट की मानें तो यह कोई मिसाइल, उपग्रह या उल्कापिंड का हिस्सा हो सकता है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, कोलकाता शहर में लाइट शाम 5.50 बजे से शाम 5.55 बजे तक देखने को मिला.
The evening sky suddenly brightens up with a moving torch like source of light on southern sky approx 45 degree from horizon on 15Dec 2022, stays between 545pm and 550pm near Kolkata before the torch turns off. #meteor?
— Subhamoy Chakraborti (@csubhamoy) December 15, 2022
#sky #kolkata pic.twitter.com/sPgHwShNGy
तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे आसमान में कोई फ्लैश जला हो. जो स्थानीय लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया. इस लाइट के बारे में कई तरह के कयास लगाए गए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की बातें लिखी जा रही हैं. एक यूजर्स ने इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज शाम दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों से रहस्यमयी रोशनी देखी गई. कुछ पता है कि यह क्या है?
Mysterious light seen from various parts of south Bengal earlier this evening
— Agnivo Niyogi (অগ্নিভ নিয়োগী) (@Aagan86) December 15, 2022
Lasted about two minutes
Any idea what this is? pic.twitter.com/TvEiDPilk3
बताया जा रहा है कि कोलकाता के अलावा, बांकुरा, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और ओडिशा के कुछ जिलों में यह रोशनी को देखा गया.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल का लोकार्पण, जानें इस ऑप्टिलकल फाइबर युक्त सुरंग की खासियत