नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में चोटी काटने वाले का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात एक बार फिर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 13 साल की बच्ची की चोटी कट गई. बाल कटने के बाद से लड़की और उसके माता पिता सदमे में हैं. बच्ची के कटे हुए बाल देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.


बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के बसई रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली 13 साल की ये बच्ची कक्षा नौ में पढ़ती है. परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह कटर की आवाज सुनकर उठे, इसके बाद जब उन्होंने अपनी बेटी को देखा तो उसकी चोटी कटी हुई थी. इस घटना के बाद बच्ची के परिजन सदमे में हैं.


गुरुग्राम में चोटी काटने वाली घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है. ये घटनाएं सिर्फ गांव देहात और स्लम एरिया में ही हो रही हैं. जबकि गुरुग्राम के पॉश इलाके में अभी तक एक भी ऐसी घटना नहीं हुई है. पुलिस ने सोशल मीडिया, टीवी चैनल और अखबार के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाह फैलाएं.


फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा की इस मामले में सच्चाई कितनी है.


दिल्ली में तीन महिलाओं की काउंसलिंग कराने की तैयारी में पुलिस


सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के कांगनहेड़ी गांव में बाल काटने की घटना के मामले में पुलिस डॉक्टर्स से तीनों महिलाओं की काउंसलिंग कराने की तैयारी कर रही है. पुलिस को शक है महिलाओं ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही पुलिस ने तीनों ही महिलाओं के घर की सभी कैंची को सीज किया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.  हालांकि पुलिस इसके पीछे किसी शरारती तत्व होने की थ्योरी पर भी काम कर रही है.