नई दिल्लीः कोरोना को लेकर यूं तो विश्वभर के लोग सचेत नजर आ रहे हैं. ज्यादातर देशों में कोरोना को लेकर पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं कोरोना को लेकर पाकिस्तान एक हास्यास्पद स्थिती में दिख रहा है. बीते बुधवार को पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम की कोरोना जांच कराई थी. जिसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके एक दिन के बाद हफ़ीज़ ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है. इसके लिए उन्होंने बताया कि बाहर से टेस्ट करने के बाद उन्हें जो रिपोर्ट मिली है उसमें वो नेगेटिव पाए गए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात को लेकर खुश नहीं थी कि हफ़ीज़ ने खुद ही बाहर से टेस्ट कराके उसके रिपोर्ट को ट्वीट कर दिया. शुक्रवार को फिर से पीसीबी ने हफ़ीज़ की टेस्ट कराई और इस रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली थी. वहीं अब तक टीम के 10 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. बता दें कि इसी महीने के आखिरी में पाकिस्तान को इंग्लैंड में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है.
यह भी पढ़ेंः
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव