अमरावती: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कहा कि कुछ गैर बीजेपी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं के साथ दैनिक टेलीकॉन्फ्रेंस में नायडू ने कहा कि बुधवार रात नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर 15 गैर बीजेपी दलों की बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला किया गया.


हालांकि, टेलीकॉन्फ्रेंस पर टीडीपी की एक विज्ञप्ति में मुद्दे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. टीडीपी मांग कर रही है कि आगामी चुनाव में ईवीएम इस्तेमाल नहीं किये जाएं जबकि चुनाव आयोग ने मतपत्र वाली पुरानी व्यवस्था की तरफ लौटने से मना किया है.


कुछ दिन पहले यहां आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि अधिकतर पार्टियों ने ईवीएम में आस्था प्रकट की है. उन्होंने अफसोस जताया था कि कुछ दल इस पर सवाल उठा रहे हैं. नायडू ने पार्टी के नेताओं को बताया कि विपक्षी दलों ने चुनाव पूर्व गठजोड़ करने और साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ काम करने का फैसला किया है.


टीडीपी प्रमुख के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया, ''देश भर में नरेंद्र मोदी के शासन के प्रति बहुत विरोध है. अयोग्य व्यक्ति के हाथ में जाने से लोकतंत्र खतरे में पड़ेगा. राष्ट्रीय दलों के साथ हमारी बातचीत सफल रही.'' हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या आंध्रप्रदेश में टीडीपी कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करेगी.


खराब मौसम की वजह से देहरादून एयरपोर्ट पर 4 घंटे फंसे रहे पीएम मोदी


यह भी देखें