N Chandrababu Naidu Oath: चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम, जानिए नई सरकार में कितने मंत्री
N Chandrababu Naidu Oath News: चंद्रबाबू नायडू की सरकार में डिप्टी सीएम को मिलाकर 23 मंत्री हैं. TDP से 19, पवन कल्याण समेत जनसेना से 3 और भाजपा से एक मंत्री है. एक पद खाली रखा गया है.
Chandrababu Naidu Oath Ceremony: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार (12 जून 2024) को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेता शामिल रहे. अमित शाह और जेपी नड्डा मंगलवार शाम को ही समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए थे.
चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू की सरकार में डिप्टी सीएम को मिलाकर 23 मंत्री हैं. TDP से 19, पवन कल्याण समेत जनसेना से 3 और भाजपा से एक मंत्री है. एक पद खाली रखा गया है.
नारा लोकेश भी बने मंत्री
चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश को भी चंद्रबाबू नायडू सरकार में मंत्री बनाया गया है. इनके अलावा टीडीपी आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर भी कैबिनेट में हैं. टीडीपी के मंत्रियों में 17 नए चेहरों को मौका मिला है. जनसेना पार्टी के तीन मंत्री पवन कल्याण, नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश हैं, जबकि बीजेपी के कोटे से सत्य कुमार यादव एकमात्र मंत्री हैं. चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं. एन मोहम्मद फारूक के रूप में एक मुस्लिम चेहरे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
किस पार्टी को मिली कितनी सीट?
लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. यहां तेलुगू देशम पार्टी ने जनसेना और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तीनों दल ने मिलकर जगन मोहन रेड्डी की सरकार को बुरी तरह हराया. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA को 175 में से 164 सीटों पर जीत मिली. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 135 सीटें, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं. वहीं जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत मिली. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला.
ये भी पढ़ें
पानी पर हाहाकार! दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट नाराज, पूछा- आपने बर्बादी रोकने के लिए क्या किया?