एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने शुक्रवार को यहां राज निवास में हुए एक संक्षिप्त समारोह में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने रंगासामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर तमिल भाषा में पद की शपथ ली.


रंगासामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें नए कार्यकाल के लिए बधाई दी. शुक्रवार को केवल रंगासामी ने शपथ ली. वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की अगुवाई करेंगे, जिसमें एआईएनआरसी और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं. एआईएनआरसी पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी और बीजेपी के अन्य मंत्रियों को अगले कुछ दिनों में शपथ दिलाई जाएगी.


 


इससे पहले, मुख्य सचिव अश्विन कुमार ने रंगासामी को मुख्यमंत्री नियुक्त करने वाली, राष्ट्रपति की अधिसूचना को पढ़ा. यह समारोह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और महज पांच मिनट तक चला.






ये भी पढ़ें: Sonia Gandhi CPC Meeting: सोनिया गांधी ने कहा- कोरोना संकट से निपटने में सरकार नाकाम, जवाबदेही तय हो