पंजाब में मोदी ने किसानों से कहा- 'कांग्रेस ने बनाया वोट बैंक, हमने दी ऐतिहासिक MSP'
कांग्रेस पर किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के अलावा पीएम मोदी ने किसानों से पारली नहीं जलाने की अपील की और कहा कि इससे प्रदूषण फैलता है.
चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर में कृषि कल्याण रैली से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में किसानों ने जिस पार्टी पर सबसे ज़्यादा भरोसा किया उस पार्टी ने इस भरोसे का सम्मान नहीं किया. उन्होंने हमलों को और तीखा करते हुए कहा कि किसानों से सिर्फ वादे किए गए और उस पार्टी ने सिर्फ एक परिवार की भलाई के लिए काम किया.
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब से इस सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला किया तब से किसानों को राहत मिली है और उनकी एक बड़ी चिंता समाप्त हो गई है. अब किसनों को अपने उत्पाद पर ज़्यादा भरोसा है.
Ever since the Govt took the historic MSP hike decision, farmers are relieved, a big worry is gone. They are more confident of their produce now: PM Modi in Punjab's Malout pic.twitter.com/PmG97wsxH8
— ANI (@ANI) July 11, 2018
कांग्रेस पर किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के अलावा पीएम मोदी ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की और कहा कि इससे प्रदूषण फैलता है. उन्होंने भरोस दिलाया कि पराली जलाने की समस्या पर केन्द्र गंभीरतापूर्वक काम कर रहा है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसान की फसल बर्बाद से बचाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना चला रही है. इसी तरह देश भर में नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं. उनका कहना था कि सरकार पूरी सप्लाई चेन को सुधार में लगी है और कोशिश है कि फसल की बर्बादी रुके.
अपनी सरकार की यूरिया नीति का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब यूरिया के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती थी, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. आज किसानों को 100% नीम कोटिंग यूरिया पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है.