Oscar Award: ऑस्कर मिलने के बाद नाटू-नाटू गाने पर थिरक रही दुनिया, कोरियन एंबेसी के सदस्यों ने भी किया डांस, देखें वीडियो
Oscar 2023 For Naatu Naatu: दुनिया सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड को इस साल भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू गाने ने अपने नाम किया है. अब इस गाने की धुन पर पूरी दुनिया थिरक रही है.
Naatu Naatu Song Oscar Award: भारत की फिल्म आरआरआर के चर्चित गाने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया. दुनिया में इस गाने की धूम मची हुई और हर कोई इसकी धुन पर थिरक रहा है. इसी क्रम में कोरियन दूतावास के सदस्य भी इस गाने की धुन पर डांस करते देखे गए. उनके डांस का एक वीडियो सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. 56 सेकेंड के इस वीडियो में दूतावास के कर्मी इस गाने के सिग्नेचर डांस मूव करते दिख रहे हैं. पहले तो दो महिलाएं इस पर थिरकती हुई नजर आती हैंस लेकिन थोड़ी देर बाद दो पुरुष भी ताल से ताल मिलाने के लिए आते हैं. ये चारो लोग मिलकर इस गाने का सिग्नेचर मूव करते दिखते हैं. इससे पहले 10 मार्च को भी कोरियन एंबेसी के लोग इसी गाने पर थिरकते दिखे थे, जिसका वीडिया खुद कोरियन एंबेसी ने ट्वीट किया था.
ऑस्कर अवार्ड में भारत का नाम रोशन
दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स ऑस्कर 2023 में भारतीय सिनेमा का नाम रोशन हो गया है. साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के 'नाटू-नाटू' गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है. 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग 'आरआरआर' की टीम को बधाईयां दे रहे हैं.
इससे पहले नाटू नाटू गाना ग्लोडन ग्लोब जैसे कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स को अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते ऑस्कर के लिए नाटू नाटू को पहले ही पक्का दावेदार माना जा रहा था.
#WATCH | Delhi: Members of the Korean Embassy dance to the tunes of 'Naatu Naatu' song from RRR movie.
— ANI (@ANI) March 13, 2023
'Naatu Naatu' from RRR has wons the #Oscar for the Best Original Song. pic.twitter.com/i0javdDm5K
All the members of the Korean Embassy had such a wonderful time making the Naatu Naatu video. Thank you RRR!
— Korean Embassy India (@RokEmbIndia) March 10, 2023
We are RRRooting for you in this year’s Oscars!#RRRmovie #NaatuNaatu #NaatuNaatuwithKorea #Oscars2023 pic.twitter.com/i560CLhhK2
एआर रहमान को भी मिल चुका है ऑस्कर
साल 2009 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने जमकर धूम मचाई थी. उस एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के खाते में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स आए थे. उस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एआर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर के 'जय हो' गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. ऐसे में अब मौजूदा समय में आरआरआर के नाटू-नाटू सॉन्ग ने ये कारनामा कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: Oscar 2023: सिर्फ गोल्डन ट्रॉफी ही नहीं, जानिए ऑस्कर जीतने वाले को क्या-क्या मिलता है?