World Youth Skills Day: नड्डा बोले- 92 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया
पांच वर्ष पहले आर्थिक विकास को गति देने के लिए कुशल कार्यबल की आवश्यकता के मद्देनजर स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी.
![World Youth Skills Day: नड्डा बोले- 92 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया Nadda said: More than 92 lakh youth have been given training in skill development. World Youth Skills Day: नड्डा बोले- 92 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30213018/nadda-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक 92 लाख से अधिक लोग प्रशिक्षित किए जा चुके हैं. नड्डा ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ की तारीफ करते हुए कहा कि ‘स्किल इंडिया मिशन’ भारत की जनसांख्यिकी को फायदे में बदल रहा है.
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम स्किल इंडिया मिशन का पांचवां साल मना रहे हैं. यह मिशन न सिर्फ भारत की जनसांख्यिकी को फायदे में बदल रहा है बल्कि कोरोना वायरस संकट से उबरने के बाद के आत्मनिर्भर भारत के लिए भी यह बेहद अहम है. ’’
Glad that Skill India Mission has skilled more 92 Lakh youths across 37 sectors. I thank Hon PM @narendramodi ji for picking up the gauntlet in ensuring that youth become more employable & India gets its rightful place at the global stage. #5yearsofSkillIndia
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 15, 2020
37 क्षेत्रों दिया प्रशिक्षण
उन्होंने कहा, ‘‘खुशी की बात है कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 37 विभिन्न क्षेत्रों में 92 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है.’’उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने कि युवा रोजगार योग्य बने और वैश्विक स्तर पर भारत को उसका उचित स्थान मिले, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष पहले आर्थिक विकास को गति देने के लिए कुशल कार्यबल की आवश्यकता के मद्देनजर स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा इस मौके पर एक डिजिटल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कौशल भारत केंद्र सरकार की एक पहल है जो युवाओं को कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई थी जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक बनाती है.
यह भी पढ़ें-
World Youth Skills Day: पीएम मोदी बोले- स्किल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, तो कुछ नया सीखने की ललक नहीं है Rajasthan: सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की सदस्यता खत्म करने की प्रक्रिया शुरू, स्पीकर ने भेजा नोटिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)