सिलीगुड़ी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने पार्टी कार्यकताओं से सोमवार को अपील की कि वे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ‘‘सरकार के प्रायोजित आतंक’’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखें.


उन्होंने राज्य के लिए 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया. विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने सिलीगुड़ी के एक दिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने भगवा दल के नेताओं और सामाजिक समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. दोनों बैठकों में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी गई. बीजेपी की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने संगठनात्मक बैठक के बाद कहा, ‘‘हमने आगामी विधानसभा चुनावों और उत्तरी बंगाल में अन्य संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की.


कोरोना के चलते सीएए लागू करने में हुई देरी, लेकिन अब जल्द कर दिया जाएगा- नड्डा


उन्होंने (नड्डा ने) पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल में तृणमूल के सरकार प्रयोजित आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखने को कहा.’’ साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में सीएए में देरी हुई है लेकिन अब नागरिकता संशोधन लागू किया जाएगा. उन्होंने तृणमूल सरकार पर 'फूट डालो और राज करो' का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार बीजेपी की होगी.


राज्य में अब बनेगी बीजेपी सरकार- नड्डा


उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार केवल वोट बैंक पर ध्यान देती है राज्य के विकास के लिए नहीं सोचती. जनता के विशवास के साथ सरकार खेलती हुई आई है लेकिन अब ऐसा और नहीं होगा. आने वाले वक्त में राज्य में बीजेपी की सरकार होगी जो विकास पर काम करती है. जनता को बांटने का काम नहीं करती. राज्य में बीजेपी सरकार बनते ही योजनाओं को लागू किया जाएगा जो जनता और राज्य के केवल विकास के लिए होगा.


यह भी पढ़ें. 


बिहार के चुनावी रण में आज होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, इन जगहों पर करेंगे रैलियां


सीरम इंस्टीट्यूट को मिली इंट्रानैसल कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी, नाक के ज़रिए दिया जाएगा ये टीका