Nagaland Assembly Election: 'नगा शांति समझौते को समाधान का इंतजार', पूर्वोत्तर को शांति के रास्ते पर ले जाएगी कांग्रेस
नागालैंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा कि पिछले कई सालों से बीजेपी शांति समझौते के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है.
![Nagaland Assembly Election: 'नगा शांति समझौते को समाधान का इंतजार', पूर्वोत्तर को शांति के रास्ते पर ले जाएगी कांग्रेस Naga peace accord Congress will take Northeast on path of peace and development Nagaland Assembly Election: 'नगा शांति समझौते को समाधान का इंतजार', पूर्वोत्तर को शांति के रास्ते पर ले जाएगी कांग्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/bd429fd66d281bf8df76c76457ea35191677142872040315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagaland Election 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा है कि नगा शांति समझौते के समाधान का लंबे समय से इंतजार है और उनका दल इसका हल चाहता है. थरूर ने कांग्रेस भवन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नागालैंड को राज्य का दर्जा मिलने के 60 साल बाद भी यहां पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क संबंधी बुनियादी सुविधाओं की कमी है और कांग्रेस ही राज्य को विकास और प्रगति के रास्ते पर ले जा सकती है.
बुधवार (22 फरवरी) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए थरूर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने नगाओं को धोखा दिया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में नगा समझौता की घोषणा की थी लेकिन बाद में वह यह कहते हुए पीछे हट गई कि यह केवल समझौते का खाका था. अब वे कह रहे हैं कि बातचीत चल रही है.
थरूर ने की सरकार से की ये अपील
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि 2019 में नागालैंड के तत्कालीन राज्यपाल और नगा शांति वार्ता के लिए केंद्र के वार्ताकार आर एन रवि ने घोषणा की थी कि वह इस मामले को केवल तीन महीने में हल कर देंगे लेकिन तब से चार साल बीत चुके हैं और वो समाधान में विफल रहे हैं. केरल से सांसद थरूर ने बुनियादी सुविधाओं के बारे में कहा कि सरकार को नियमित बिजली आपूर्ति, सड़कें, शुद्ध पेयजल, अच्छी स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा प्रदान करनी चाहिए.
विपक्षी एकता को लेकर क्या बोले थरूर
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कथित हमले को लेकर राज्य सरकार की चुप्पी पर हैरानी जताई है. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में केवल 23 सीट पर चुनाव लड़कर कैसे सरकार बनाएगी, उन्होंने कहा कि यह गठबंधन का दौर है और उनको उम्मीद है कि अगर उनकी पार्टी पर्याप्त सीट जीतती है, तो अन्य समान विचारधारा वाले दल बदलाव लाने के लिए साथ आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)