Amit Shah Attacks Congress: अमित शाह का वार, '2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिखेगी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है पार्टी'
Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव से एक हफ्ते पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Nagaland Assembly Election 2023, Amit Sha BJP Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार (20 फरवरी) को नगालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मून टाउन में बीजेपी की रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिखेगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, ''उनके प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, मैं तो समझ रहा हूं ये बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं है, ये बात कांग्रेस के नेता राहुल के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा ये बात देश की जनता के सामने की जा रही है मगर मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं 2019 में भी आपने मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीजा आपने देखा है, कांग्रेस पार्टी का विपक्ष का स्टेटस भी जाता रहा और जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल की गई है और देशभर से जनता में से जिस प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं, आप 24 का नतीजा देखिएगा राहुल जी, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी, देश की जनता इसका हिसाब करेगी.''
अमित शाह के बयान वाला वीडियो
#WATCH | The language used by a Cong spox (Pawan Khera) for PM Modi today is not his statement,but a statement that's in accordance with Rahul Gandhi's nature. Rahul Gandhi used abusive language for PM Modi in 2019 & as a result Cong lost its Opposition status: Union HM Shah pic.twitter.com/vU7wPdnBes
— ANI (@ANI) February 20, 2023
बता दें कि सोमवार (20 फरवरी) को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखे गए. इसी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा.
पवन खेड़ा वाला वीडियो
#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi's name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023
'एडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार'
रैली की शुरुआत में गृह मंत्री शाह ने कहा, ''आज हम पहली बार इस टाउन में आए हैं. आज रात में हम यहीं रहेंगे.'' उन्होंने कहा, ''नगालैंड में एनडीए की सरकार बनेगी तो हम आपकी सारी समस्या का समाधान करेंगे. भारत सरकार नगालैंड के साथ है. नगालैंड की समस्या का समाधान बहुत दूर नहीं है. मोदी जी ने इस इलाके में 70 फीसदी समस्या के समाधान को कम किया है.
आपके सम्मान के साथ नगालैंड का आगे का समझौता किया जाएगा. हमारा मंत्रालय मोदी जी के नेतृत्व में नगालैंड के लिए अच्छे से काम कर रहा है. नगा समुदाय महिला को सम्मान देता है. मोदी जी ने नॉर्थ ईस्ट में शांति का काम किया है. हमारी सरकार ने बोडो समस्या का समाधान किया, कार्वी एनलोंग समस्या का समाधान किया.
हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द नगालैंड की समस्या का समाधान होगा.'' शाह ने कहा कि एडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नगालैंड चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने जा रहा है.''
NDPP-BJP coalition to form govt in Nagaland after polls; it will solve all problems of the state: Amit Shah at election rally
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2023
बता दें कि नगालैंड में 27 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बीजेपी यहां एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव में लड़ रही है. 27 फरवरी को ही पूर्वोत्तर के एक और राज्य मेघालय में भी मतदान होना है. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हो चुका है. इन तीनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: आए और गए, जेडीयू में कितने नफा-नुकसान में रहे उपेंद्र कुशवाहा?