PM Modi Nagaland Rally: नगालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार (24 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा (Chumoukedima) में रैली करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक शीर्ष बीजेपी नेता ने गुरुवार (23 फरवरी) को यह जानकारी दी.


राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. पीएम मोदी बीजेपी-एनडीपीपी की रैली को संबोधित करेंगे, जो चुनाव के पहले गठबंधन में प्रवेश करने वाली केवल दो पार्टियां हैं.


बीजेपी नेताओं के नगालैंड आने को लेकर असम के CM ने यह कहा


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के नगालैंड दौरे के बारे में घोषणा की. इसी के साथ सरमा ने कहा कि बीजेपी के महत्वपूर्ण नेताओं का चुनावी दौरा नगालैंड के भविष्य और एनडीपीपी के साथ इसके संबंधों के लिए पार्टी की चिंता को दिखाता है.


बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड में बीजेपी की रैलियों को संबोधित किया है. बीजेपी-एनडीपी गठबंधन राज्य की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. 


नगालैंड के CM नेफ्यू रियो ने जनता से की ये अपील


नगालैंड के मुख्यमंत्री और एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो ने विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद जताई है. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने गुरुवार (23 फरवरी) को कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार बनाने के लिए हम पर्याप्त बहुमत से जीतेंगे. मैं जनता से अपील करता हूं कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को वोट दें.''






बता दें कि सोमवार (27 फरवरी) को ही मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान किया जाएगा. इससे पहले 16 फरवरी को त्रिपुरा के लिए वोट डाले जा चुके हैं. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों- नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के नतीजे दो मार्च को आएंगे.


यह भी पढ़ें- Pawan Khera Arrest Row: 'आसमान में हों या धरती पर...', पवन खेड़ा के खिलाफ असम पुलिस के एक्शन पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा