Nagaland Election Results: नगालैंड में BJP और NDPP में किसका स्ट्राइक रेट बेहतर? जानें बाकी पार्टियों का कैसा रहा प्रदर्शन
Nagaland Election 2023 Results: नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि NDPP और BJP का गठबंधन राज्य में सरकार बनाएगा. पिछली बार की तुलना में पार्टियों का प्रदर्शन कैसा रहा, जानते हैं.
Nagaland Assembly Election 2023 Results: नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के सभी नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को जारी कर दिए गए. इस चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (NDPP) का स्ट्राइक रेट बीजेपी (BJP) से बेहतर रहा. 2018 की तरह बीजेपी और एनडीपीपी इस बार भी गठबंधन में चुनाव लड़ीं. पिछली बार की ही तरह बीजेपी ने 20 तो एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट पर जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, इस बार बीजेपी ने 20 में से 12 सीटें जीतीं तो एनडीपीपी को 40 में से 25 सीटों पर जीत मिली है.
2018 के नगालैंड चुनाव में बीजेपी ने 20 में से 12 सीटें जीती थीं और एनडीपीपी ने 40 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी का वोटशेयर 15.31 फीसदी रहा था तो एनडीपीपी को 25.30 फीसदी वोट मिले थे. दोनों पार्टियों के वोट प्रतिशत की तुलना इस बार के चुनाव से करें तो बीजेपी ने 18.81 फीसदी वोट हासिल किए हैं और एनडीपीपी को 32.22 फीसदी वोट मिले हैं. इस प्रकार बीजेपी वोटशेयर में लगभग 3 फीसदी का उछाल आया है, वहीं एनडीडीपी को लगभग 7 फीसदी वोटशेयर की बढ़त मिली है. एनडीपीपी 17 से 25 सीटों पर पहुंच गई, यानी 8 सीटों का भी उसे फायदा हुआ है. जाहिर है कि एनडीपीपी का स्ट्राइक रेट और प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर रहा है.
नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
- BJP 20 सीटों पर चुनाव लड़ी, 12 सीटें जीतीं, 18.81% वोट शेयर रहा.
- NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ी, 25 सीटें जीतीं, 32.22% वोट शेयर रहा.
- Congress 23 सीटों पर चुनाव लड़ी, कोई सीट नहीं जीती, 3.55% वोट शेयर रहा.
- NPF 22 सीटों पर चुनाव लड़ी, 2 सीटें जीतीं, 7.09% वोट शेयर रहा.
- JDU 7 सीटों पर चुनाव लड़ी, 1 सीट जीती, 3.25% वोट शेयर रहा.
- NPP 12 सीटों पर चुनाव लड़ी, 5 सीटें जीतीं, 5.78% वोट शेयर रहा.
नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे
- बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ी, 12 सीटें जीतीं, 15.31% फीसदी वोट शेयर रहा.
- एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी, 17 सीटें जीतीं, 25.30% फीसदी वोट शेयर रहा.
- कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ी, कोई सीट नहीं जीती, 2.07% फीसदी वोट शेयर रहा.
- एनपीएफ 58 सीटों पर चुनाव लड़ी, 26 सीटें जीतीं, 38.78% फीसदी वोट शेयर रहा.
- जेडीयू 13 सीटों पर चुनाव लड़ी, 1 सीट जीती, 4.49% फीसदी वोट शेयर रहा.
- एनपीपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ी, 2 सीटें जीतीं, 7.12% फीसदी वोट शेयर रहा.
बाकी पार्टियों का ऐसा रहा हाल?
बता दें कि नगालैंड में कांग्रेस पिछली बार 18 तो इस बार 23 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन दोनों दफा वह एक भी सीट नहीं जीत सकी. उसके वोट शेयर में करीब एक फीसदी का उछाल जरूर आया है. एनपीएफ पिछली बार 58 सीटों चुनाव लड़ी थी, जिसमें से 26 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 38.78 फीसदी रहा था. इस बार एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से महज 2 सीटें वह जीत सकी है और 7.09 फीसदी वोट शेयर उसे हासिल हुआ है. इस लिहाज से उसे नुकसान उठाना पड़ा है.
जेडीयू के वोटशेयर में लगभग एक फीसदी का घाटा हुआ है लेकिन वह इस बार पांच कम सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पिछली बार जेडीयू ने जहां 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे तो इस बार 7 सीटों पर उसके प्रत्याशी मैदान में थे. दोनो बार पार्टी एक-एक सीट जीत सकी है. एनपीपी को वोट शेयर के मामले में लगभग 2 फीसदी का घाटा हुआ है लेकिन सीटों के मामले में उसे इस रूप में बढ़त मिली है कि उसने पिछली बार जहां 25 सीटों में उम्मीदवार उतारकर 2 पर जीत दर्ज की थी तो इस बार उसके 12 प्रत्याशियों में से 5 जीते हैं.