कोहिमा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि नागालैंड की बीजेपी-एनडीपीपी सरकार जनता के धन की बर्बादी करने वालों को रोकेगी और राज्य में सड़क संपर्क बढ़ाने पर काम करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए काम करने के लक्ष्य से नागालैंड को मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है. राजधानी से करीब 360 किलोमीटर दूर ह्वेनसांग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के लिए मेरा दृष्टिकोण परिवहन के जरिए बदलाव का है.’’ ये जानकारी नागालैंड बीजेपी ने टि्वटर अकाउंट पर दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि चार वर्ष से भी कम समय में केन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्गों में 500 किलोमीटर जोड़े हैं और नागालैंड की सड़कों पर 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘वह सुनिश्चित करेंगे कि धन जनता तक पहुंचे.’’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘तकनीक की मदद से, हम उन कमियों को दूर करेंगे जिनसे सरकार का पैसा बर्बाद हो रहा है.’’ किसी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कभी कहा था कि केन्द्र से भेजे जाने वाले एक रुपये में से गांवों को महज 15 पैसे मिलते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दृढ़ता के साथ हमें इसे बदलने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नागालैंड के सभी लोगों के लिए अधिकार सुनिश्चित करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सौभाग्य योजना शुरू की है जो सभी घरों को बिजली मुहैया कराएगी. अभी तक नागालैंड में 10 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब बांटे गये हैं, जिससे बिजली की खपत कम हुई है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केन्द्र करीब 1,800 करोड़ रुपये खर्च करेगा. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. बीजेपी ने 20 सीटों पर जबकि गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी ने 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.