नागालैंड विधानसभा रिजल्ट 2018: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर के परिणाम बीजेपी के लिए खुशी की खबर लेकर आए हैं.  नागालैंड में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन किया और अब सरकार बनाने का दावा कर रही है. बीजेपी, जेडीयू के समर्थन से सरकार बनाएगी. जेडीयू ने समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है.


बता दें कि 60 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी ने इस बार एनडीपीपी के साथ गंठबंधन किया था, जिसका बीजेपी को बड़ा फायदा मिला है. राज्य में बीजेपी और उसकी सहयोगी दल एनडीपीपी ने मिलकर 27 सीटों पर अपना कब्जा जमाया. इसमें बीजेपी ने 11 सीटें और एनडीपीपी ने 16 सीटें जीतीं. वहीं एनपीएफ ने 27 सीटों पर जीत हासिल की. जेडीयू ने इस चुनाव में एक सीट और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीएफ) ने दो सीटों पर कब्जा जमाया.


नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. नागालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन चुनाव 59 सीटों पर हुआ क्योंकि नॉर्दन अंगामी- II सीट से पूर्व सीएम और NDPP के नेफियू रियो निर्विरोध जीत गए. नागालैंड में इस बार चुनाव बेहद अस्थिर माहौल में हुआ. नागालैंड में बीजेपी ने एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी) के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ा. एनडीपीपी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बनाई थी. नागालैंड में एनडीपीपी 40 सीट और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ी.



नागालैंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE


08:50 PM: 59 में से कुल 53 सीटों पर हुए वोटों की गिनती के बाद एनपीएफ ने 25 सीटें जीत ली हैं, वहीं बीजेपी+ भी 25 सीटें जीतने में सफलता हासिल की है. वोटों की गिनती जारी है.


08:05 PM: 49 सीटों के रूझानों के बाद बीजेपी+ 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनपीएफ भी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और 24 सीटें जीत ली हैं. 


06:28 PM:  बीजेपी 26, एनपीएफ 27 सीटों पर आगे चल रही है


03:58 PM: बीजेपी 28 सीटों पर तो वहीं एनपीएफ 22 सीटों पर आगे चल रही है.


01.32 PM: रुझानों में एनपीएफ को एक सीट का फायदा और बीजेपी को एक सीट का नुकसान. एनपीएफ 28 सीटों पर पहुंची, वहीं बीजेपी 26 पर.



01.15 PM: पेरेन सीट से सीएम टीआर जेलियांग आगे चल रहे हैं.


12.26 PM: आंकड़ों में एक बार फिर दिखा बड़ा फेरबदल. बीजेपी अब नीचे गिरकर 27 सीटों पहुंची. एनपीएफ को भी 27 पर बढ़त. अन्य 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर चल रही है आगे.


12.08 PM: नागालैंड में नेफियू रियो बने सकते हैं सीएम.


12.01 PM: रुझानों में 29 से 30 सीटों पर पहुंची बीजेपी+, एनपीएफ की सीटे लगातार घट रही हैं. अब 26 सीटों पर आगे चल रही है एनपीएफ. कांग्रेस और अन्य दो पर आगे.


11.37 AM: पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज एनपीएफ को कड़ी टक्कर दे रही है बीजेपी+. वर्तमान एनपीएफ सरकार में शामिल है बीजेपी, लेकिन इस चुनाव में एनपीएफ का साथ छोड़ एनडीपीपी के साथ किया है गठबंधन. एनडीपीपी के साथ मिलकर लड़ा चुनाव. आंकड़े बीजेपी के फैसले को सही साबित करते हुए.


11.33 AM: रुझानों में आंकड़े हुए स्थिर, बीजेपी 29, एनपीएफ 26, कांग्रेस 1 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह के रुझान रहे, तो बीजेपी अन्य के साथ मिलकर सरकार बना सकती है.


11.18 AM: पूर्वोत्तर के चुनावी रुझानों पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये चुनाव प्रबंधन की जीत है. आपको बता दें कि योगी ने त्रिपुरा में 7 सीटों पर रैलियां की थीं, जिसमें से 5 पर बीजेपी को जीत मिली है.


  


11.14: AM: नागालैंड में अगर बीजेपी जीतती है तो पूर्वोत्तर के एक और राज्य में एनडीए का साशन होगा.


10.54: AM: पेरेन सीट से सीएम टीआर जेलियांग पीछे चल रहे हैं.


10.50: AM: नागालैंड में अन्य के साथ बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आई.


10.38: AM: शुरुआती रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद बीजेपी अन्य के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. 


10.34: AM: सभी सीटों के रुझान सामने आने के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. 


10.29: AM: नागालैंड में दो पार्टियों बीजेपी+ और एनपीएफ में हो रही है बहुमत हासिल करने की होड़. कांग्रेस का बुरा हाल. बीजेपी 27 और एनपीएफ 28


10.17: AM: गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, नागालैंड में बीजेपी की बनेगी सरकार.



10.17: AM: अभी के रुझानों के मुताबिक नागालैंड में फंस सकता है बहुमत का मामला. बीजेपी+26 और एनपीएफ 27 सीटों पर आगे चल रही है.


10.09: AM: बीजेपी ने फिर पकड़ी रफ्तार, रुझानों में 26 सीटों पर आगे, 27 पर एनपीएफ और दो परव कांग्रेस आगे.


10.01: AM: नागालैंड में कांग्रेस की ओर से किसी बड़े नेता ने नहीं की रैली. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी ने की सिर्फ एक रैली.


09.53: AM: लगातार बदल रहे हैं आंकड़े. रुझानों में एनपीएफ को भारी बढ़त, 23 पर बीजेपी और 29 सीटों पर एनपीएफ आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और अन्य दो दो सीटों पर आगे.


09.43: AM: बीजेपी 28 और एनपीएफ अब 24 सीटों पर आगे, अन्य को दो सीटों पर बढ़त.


09.38: AM: नागालैंड में एनपीएफ को रुझानों में मिला बहुमत, 33 सीटों पर चल रही है आगे. 


09.34: AM: रुझानों में बीजेपी और एनपीएफ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक बीजेपी 20 और एनपीएफ 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 पर तो वहीं अन्य को भी एक सीट पर बढ़त.


09.15: AM: एनपीएफ की अच्छी वापसी, 7 सीटों पर हुई आगे, बीजेपी+अब 12 सीटों पर आगे और अन्य 1 पर.


09.06: AM: नागालैंड में कांग्रेस का खाता खुला. एक सीट पर आगे चल रही है.


09.05: AM: आंकड़े बदले, 12 सीटों पर बीजेपी और 4 पर एनपीएफ आगे चल रही है.


09.02: AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की हवा, 13 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी-एनडपीपी


08.55: AM: एनपीएफ 3 सीटों पर आगे चल रही है.


08.46: AM: नागालैंड में बीजेपी की अच्छी शुरुआत, 12 सीटों पर बढ़त बनाई.


08.45: AM: शुरुआती रुझान में एनपीएफ को दो सीटों पर बढ़त.


08.43: AM: बीजेपी+ 4 सीटों पर आगे चल रही है.


08.23: AM: इस विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने नागालैंड में महज़ एक रैली की.


08.04 AM: नागालैंड में वोटों की गिनती शुरू, सीएम की रेस में शामिल एनडीपीपी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो निर्विरोध जीते.


07.40 AM: नागालैंड में 17 सेंटरों के 349 टेबल पर मतगणना होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम


राज्य में इस वक्त नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (NPF) पार्टी की सरकार है. साल 2003 से ही नागालैंड में एनपीएफ की सरकार है. नागालैंड में इस समय टी आर जेलियांग मुख्यमंत्री हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में नागालैंड पीपुल्स फ्रंट को 60 में से 38 सीटों पर जीत मिली थी. इस चुनाव में कांग्रेस को आठ सीटों पर जीत मिली थी. आठ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीते थे. बीजेपी को एक सीट पर जबकि एनसीपी को चार सीटों पर जीत मिली थी.