Viral: 'जब मम्मी ने बोला था होमवर्क अच्छे से किया करो, मेरे शब्द में पप्पू का दूर-दूर तक...', वायरल हो रहा नगालैंड बीजेपी प्रमुख का ये ट्वीट
BJP Leader Tweet: राहुल गांधी पर कांग्रेस के प्रदर्शनों के बीच, नगालैंड बीजेपी प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है.
![Viral: 'जब मम्मी ने बोला था होमवर्क अच्छे से किया करो, मेरे शब्द में पप्पू का दूर-दूर तक...', वायरल हो रहा नगालैंड बीजेपी प्रमुख का ये ट्वीट Nagaland BJP Chief Temjen Imna Along Tweet Goes Viral Amid Rahul Gandhi Disqualification Row Viral: 'जब मम्मी ने बोला था होमवर्क अच्छे से किया करो, मेरे शब्द में पप्पू का दूर-दूर तक...', वायरल हो रहा नगालैंड बीजेपी प्रमुख का ये ट्वीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/1b951ddf5c320552abeb4e1dc49f085c1679841623021330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagaland BJP Chief Temjen Imna Along Tweet: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता जाने के बाद, कांग्रेस (Congress) के केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच, नगालैंड बीजेपी प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. हालांकि, उन्होंने इस ट्वीट में किसी नेता का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यूजर्स इसे राहुल गांधी से जोड़कर देख रहे हैं.
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्वीट में लिखा, ''जब मम्मी ने बोला था होमवर्क अच्छे से किया करो! तब सुना नहीं, अब फल भुगतो!'' इसी के साथ बीजेपी ने लिखा, ''Disclaimer: मेरे कहे गए इस शब्द में, पप्पू का दूर... दूर... तक कोई संबंध नहीं हैं.''
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का ट्वीट
जब Mummy ने बोला था Homework अच्छे से किया करो ! 😌
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 25, 2023
तब सुना नहीं, अब फल भुक्तो...!!😜
Disclaimer: मेरे कहे गए इस शब्द में, Pappu का दूर...दूर... तक कोई संबंध नहीं हैं। pic.twitter.com/C4NUIvaKB4
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के साथ-साथ राज्य के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं. वह अक्सर अपने मजेदार ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल में हुए नगालैंड चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक सभा में कहा था कि वह तेमजेन इम्ना से सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं.
कैसे रिएक्शन दे रहे यूजर?
तेमजेन इम्ना के ट्वीट पर बीजेपी के एक नेता तेजिंदर सिंह सरन ने रिप्लाई किया, ''लेकिन हम सब समझ गए श्रीमान.'' वहीं, नगालैंड बीजेपी प्रमुख के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उन्हें सलाह दी, ''मुझे लगता है कि आपको इस तरह के कमेंट से बचना चाहिए. पलटकर कोई अगर आपको कमेंट कर देगा तो बुरा मान जाएंगे. आप भले इंसान हैं. इन सब चक्करों में मत पड़िए.
हाल में तेमजेन इम्ना ने ऐसे ली थी राहुल गांधी पर चुटकी
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने हाल में राहुल गांधी के लंदन दौरे से संबंधित तस्वीर वाले कांग्रेस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी के फोटो के साथ पार्टी की ओर से लिखा गया था, ''आप जिस पर विश्वास करते हैं, उसके लिए खड़े हों, भले ही इसका मतलब हो कि आप अकेले खड़े हैं.'' इस पर बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए लिखा था, ''कम से कम कैप्शन तो खुद लिखा करो.'' तेमजेन इम्ना का यह ट्वीट भी वायरल हुआ था.
कम से कम Caption तो खुद लिखा करो 🙄 pic.twitter.com/YvHUyfKGZF
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 8, 2023
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का देशव्यापी 'संकल्प सत्याग्रह', 10 प्वांइट्स में जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)