PM Modi Praising Temjen Imna Along: नगालैंड में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है. वोटिंग से पहले सभी दलों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार (24 फरवरी) को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी प्रचार में उतरे. नगालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया जबकि बीजेपी आठ राज्यों को 'अष्टलक्ष्मी' मानती है. हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो."


पीएम मोदी ने इस दौरान नगालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग की जमकर तारीफ की. अलांग की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "तेमजेन इमना को पूरा देश सुनता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थ-इस्ट के लोगों को शानदार तरीके से रीप्रेजेंट कर रहे हैं. मैं भी सोशल मीडिया पर उनको देखता रहता हूं."


'गुरुजी ने बोल दिया, बस...'


प्रधानमंत्री से अपनी तारीफ सुनकर तेमजेन इमना काफी खुश हैं. उन्होंने ट्विटर अपनी इस खुशी का इजहार किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "गुरुजी ने बोल दिया, बस, हम तो धन्य हो गए!"


 






सेंस ऑफ ह्यूमर की होती है तारीफ


बता दें कि नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष और नगालैंड सरकार के मंत्री तेमजेन इमना अलांग अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह त्सुगरेमोंग त्योहार के दौरान पारंपरिक वेषभूषा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "देखिए मैं डांस भी कर सकता हूं."


 






खुद पर करते हैं मजाकिया कमेंट 


वह खुद पर कमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह खाना खा रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "अच्छा है, चुनाव के बहाने ही सही." सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोगों ने काफी पसंद किया. 


ये भी पढ़ें-PM Modi Meghalaya Visit: 'कुछ लोग कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन...', PM का विपक्ष पर वार