Y Patton Meeting with President Draupadi Murmu: नागालैंड (Nagaland) के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन (Deputy Chief Minister of Nagaland Y. Patton) ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस मुलाकात में पैटन ने राज्य के लोगों की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी को शुभकामनाएं भी दीं और उन्हें राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया.
बता दें कि पैटन नागालैंड में बीजेपी (BJP) के प्रमुख नेता हैं और नागा मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करते रहे हैं. वे इस समय दिल्ली दौरे पर हैं यहां उन्हें कई अहम बैठकों में हिस्सा लेना है.
राष्ट्रपति द्रौपदी से मुलाकात को लेकर पैटन ने ट्वीट किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को लेकर पैटन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उन्हें भारत के सर्वोच्च पद पर काबिज होने वाली पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने बनने पर राज्य के लोगों की तरफ से बधाई दी है.राष्ट्रपति जी पूरी तरह से प्रेरक व्यक्तित्व और और विनम्रता का प्रतीक हैं.”
राष्ट्रपति द्रौपदी के साथ हुई अहम बैठक- पैटन
पैटन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “हमने विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रपति जी से विस्तृत चर्चा की.हमारी बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें नागालैंड के लोगों की चिंताओं सहित तमाम मुद्दों पर बात हुई. मुलाकात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव के दौरान उनकी उम्मीदवारी को अटूट समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें