Re-Polling Nagaland: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर फिर से घोषणा की है. राज्य में दोबारा से मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. चुनाव आयोग के अवर सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थीं, जिसके आधार पर और सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने सोमवार को चार मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया.


सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुनर्मतदान जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मतदान केंद्र, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट विंग में होगा.


ढोल पीटकर प्रचार करें- आयोग


चुनाव आयोग ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में ढोल पीटकर या किसी अन्य सुविधाजनक तरीके से बड़े स्तर पर प्रचार किया जाए. इसके साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को नए सिरे से मतदान के बारे में लिखित रूप से सूचित किया जाए. इसमें कहा गया है कि मतदान के तुरंत बाद इन मतदान केंद्रों के सभी दस्तावेजों की जांच की जानी चाहिए.


27 फरवरी को हुए थे मतदान


बता दें कि नगालैंड में सोमवार (27 फरवरी) को विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होगी. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.


दोबारा मतदान क्यों? जानकारी नहीं


मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर ने बताया था कि नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान मुख्य रूप से शांतिपूर्ण रहा. पीटीआई के मुताबिक इन क्षेत्रों में दोबारा मतदान क्यों हो रहा है, इसके कारणों को जानने के लिए राज्य के चुनाव अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.


यह भी पढ़ें: Heat Wave In India: 122 साल बाद सबसे गर्म रही फरवरी, इस साल ये महीने झुलसाएंगे, मौसम विभाग की भविष्यवाणी