Nagaland Election 2023 Schedule: चुनाव आयोग की ओर से नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नागालैंड के साथ पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और मेघालय में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह आश्वस्त है. तीनों राज्यों में महिला वोटरों की भागीदारी अधिक है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड में 12 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. मेघालय और त्रिपुरा में 15 मार्च और 22 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. चुनाव आयुक्त ने तीनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई.
तीनों राज्यों में 2.23 लाख नए वोटर जुड़े
मुख्य चुनाव आयुक्त ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के वोटरों को मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, "इन राज्यों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा रही है. महिला वोटरों की संख्या भी ज्यादा है. हम 11 से 14 जनवरी तक तीनों राज्यों के दौरे पर थे." राजीव कुमार ने कहा, "तीनों राज्यों में 2.23 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं. हमने उन लोगों के लिए एडवांस नोटिस का प्रावधान बनाया है जो 17 के हो गए हैं लेकिन 18 साल के नहीं हुए हैं ताकि 18 साल का होते ही उन्हें वोटर कार्ड मिल जाए और उनका नाम जुड़ जाए.
महिला वोटर्स के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "इन तीनों राज्यों में ऐसे 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. तीनों राज्यों में 9,000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. इनमें 376 ऐसे होंगे जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे. तीनों राज्यों में 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाकों की बात करें तो 2018 के मुकाबले 82% ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. तीनों राज्यों में 376 पोलिंग स्टेशन महिला स्टाफ संभालेंगे."
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
कितने चरणों में चुनाव- एक ही चरण में चुनाव संपन्न होगा.
चुनाव की अधिसूचना- 31 जनवरी 2023
नामांकन भरने की अंतिम तिथि- 07 फरवरी 2023
नामांकन वापसी की तिथि- 10 फरवरी 2023
मतदान कब होगा- 27 फरवरी 2023
वोटों की गिनती- 02 मार्च 2023
पिछले चुनाव का परिणाम
नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आई थी. एनडीपीपी ने तब 18 और बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं. दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था. सरकार में एनडीपीपी, बीजेपी NPP और JDU शामिल हैं. पिछले साल ही NDPP और बीजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. दोनों दलों ने संयुक्त बयान में कहा था कि NDPP 40 और बीजेपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-2024 का टारगेट सेट! जानें आखिरी ओपिनियन पोल में NDA को मिल रही थीं कितनी सीटें