नगालैंड विधानसभा चुनाव: 257 में से 227 नॉमिनेशन सही पाए गए
नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े नामांकन की प्रक्रिया ज़ोरों शोरों से चल रही है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ राजनीतिक पार्टियों और 257 इंडिपेंडेट कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन फ़ाइल किया है, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं.
कोहिमा: 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए दर्ज 257 नॉमिनेशन पेपर्स में से 227 ही वैलिड पाए गया है. ये जानकारी नगालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने दी है. उन्होंने बताया कि नौ राजनीतिक पार्टियों और 257 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के नॉमिनेशन पेपर की जांच हुई है. इन उम्मीदवारों में पांच महिलाएं भी हैं. तमाम नॉमिनेशंस में से सिर्फ 227 ही सही पाए गए हैं.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में निर्वाचन अधिकारियों के 53 कार्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच नॉमिनेशन कराया गया. नॉमिनेशन पेपर वापस लेने की अंतिम तारीख 12 फरवरी है. चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि 2019 के आम चुनावों के पहले इस साल आठ विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और कर्नाटक जैसे अन्य बड़े राज्य भी शामिल हैं. इनका परिणाम आम चुनावों के लिहाज़ से बेहद अहम होगा.
यह भी पढ़ें-
राफेल विवाद: जेटली ने कहा- हथियारों के दाम सार्वजनिक नहीं कर सकते, राहुल बोले कुछ गड़बड़ है
गुजरात: 20 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को हाई कोर्ट में चुनौती