Nagaland Election Result 2023: नगालैंड में रच गया इतिहास, 5वीं बार सीएम बनेंगे नेफ्यू रियो
Nagaland Assembly Election Result 2023: नगालैंड में एक बार फिर एनडीए ने वापसी की है. बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है और नेफियू रियो फिर एक बार सीएम बनेंगे.
![Nagaland Election Result 2023: नगालैंड में रच गया इतिहास, 5वीं बार सीएम बनेंगे नेफ्यू रियो Nagaland Election Result 2023 makes history as Neiphiu Rio will take oath fifth time and women become MLA ann Nagaland Election Result 2023: नगालैंड में रच गया इतिहास, 5वीं बार सीएम बनेंगे नेफ्यू रियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/658f254090ff0dc6739d5d93840b7aa81677778542790426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagaland Elections Result 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कई मायनों में अहम रहे. एक तरफ जहां बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य में फिर से वापसी करते हुए 37 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं दूसरी तरफ नेफ्यू रियो लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब कोई महिला विधायक का चुनाव जीती हो.
राज्य में बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं तो वहीं उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने 25 सीटें जीती हैं. राज्य में गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं राज्य की सेवा करने के लिए एक और जनादेश के साथ गठबंधन को आशीर्वाद देने के लिए नगालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं, जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.”
अमित शाह का ट्वीट
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता में फिर से चुनकर शांति और प्रगति को चुनने के लिए नगालैंड के लोगों को अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं. पीएम और सीएम की जोड़ी राज्य में शांति और विकास को आगे बढ़ाएगी और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे."
I thank the people of Nagaland for blessing the @NDPPofficial-@BJP4Nagaland alliance with yet another mandate to serve the state. The double engine government will keep working for the state's progress. I laud our party workers for their hardwork which ensured this result.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2023
किसी महिला ने पहली बार जीता विधानसभा चुनाव
नगालैंड में गुरुवार को इतिहास रचा गया, जब राज्य ने पहली बार दो महिला विधायक चुनीं. सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की दो महिलाएं हेखानी जाखलू और सल्हौतुओनुओ क्रूस राजनीति में नई हैं, लेकिन उन्होंने पश्चिमी अंगामी और दीमापुर-तृतीय सीटों पर मौजूदा विधायकों को हराया. दिन में अपने निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम घोषित होने के कारण, जाखलू नागालैंड विधानसभा में पहली महिला विधायक बनीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मौजूदा विधायक अज़ेतो झिमोमी को 1,536 मतों से हराया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)