Nagaland Election Result 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव में शरद पवार ( Sharad Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को खुशखबरी मिली है. इलेक्शन कमीशन के शाम 6 बजे तक के आकंड़ों के अनुसार एनसीपी ने यहां छह सीटों पर जीत दर्ज की है और एक पर आगे चल रही है.
वहीं महाराष्ट्र के एक और दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है. 60 सीटों में से 37 सीटों पर उसे जीत मिलती दिख रही है. इसमें से 25 एनडीपीपी को तो बीजेपी को 12 मिलती दिख रही है. यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है.
2018 का क्या परिणाम रहा?
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी 6 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन एक भी नहीं जीत पाई थी. सभी सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी. वहीं बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और इसमें से 12 पर बाजी मारी थी. कांग्रेस ने 18 सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका खाता भी नहीं खुला था. चुनाव आयोग के ताजा आकंड़ों के अनुसार कांग्रेस के लिए इस बार भी यह ही स्थिति रहने वाली है. .
किसे कितने वोट मिले?
राज्य में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) को 2 सीटें मिली तो चार निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीते हैं. नागा पीपुल्स पार्टी भी 2 सीट पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के शाम 5.30 बजे के आकंड़ों के मुताबिक वोट प्रतिशत की बाच करें तो पहले नंबर पर एनडीपीपी 32.33 फीसदी मत के साथ रही तो सहयोगी बीजेपी को 18 प्रतिशत वोट मिले हैं. कांग्रेस 3. 54 फीसदी पर सिमट गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एक सीट जीतते हुए 3.24 फीसदी वोट प्राप्त किए है.