MLA Salhoutuonuo Kruse Profile: पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में विधानसभा चुनाव के आज यानी गुरुवार (2 मार्च) को नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है. हालांकि शाम 5 बजे तक काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है. अभी तक 53 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नगालैंड में एक बार फिर से बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन की सरकार वापसी कर रही है. बीजेपी को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि उसकी सहयोगी एनडीपीपी को 23 सीटें मिल गई हैं और 2 सीटों पर आगे चल रही है.
नगालैंड की जनता ने इस बार इतिहास रच दिया है. यहां इतिहास में पहली बार महिला प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंची है. नगालैंड को इस बार एक नहीं बल्कि दो महिला विधायक मिली हैं. दोनों महिला विधायक बीजेपी समर्थित एनडीपीपी से हैं. पश्चिमी अंगामी सीट से एनडीपीपी उम्मीदवार सलहूतुनू क्रुसे ने सिर्फ 7 वोटों से जीत हासिल की है.
सिर्फ 7 वोटों से जीतीं सलहूतुनू क्रुसे
पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी प्रत्याशी सलहूतुनू क्रुसे और निर्दलीय उम्मीदवार केनिझाखो नखरो के बीच बड़ी कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में बाजी एनडीपीपी प्रत्याशी सलहूतुनू क्रुसे ने मार ली. चुनाव आयोग के मुताबिक, सलहूतुनू क्रुसे को 7,078 वोट मिले जबकि केनिझाखो नखरो को 7,071 वोट हासिल हुए. इस तरह से सिर्फ 7 वोटों से सलहूतुनू क्रुसे की जीत हुई. इस जबरदस्त मुकाबले में नोटा (NOTA) का बड़ा योगदान रहा. 80 वोट नोटा में डाले गए.
कौन हैं सलहूतुनू क्रुसे?
नगालैंड की दूसरी महिला बनीं विधायक सलहूतुनू क्रुसे काफी रईस हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास एक आलीशान बंगला है और कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास लगभग 13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इनमें करीब 11 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की अचल और एक करोड़ 81 लाख रुपये 90 हजार 128 रुपये की चल संपत्ति है.
12वीं पास हैं और चलाती हैं स्कूल
सलहूतुनू क्रुसे के हलफनामे के मुताबिक, वह सिर्फ 12वीं पास हैं. उन्होंने बताया है कि वह एक स्कूल भी चलाती हैं और उसकी संचालक हैं. उन पर कोई आपराधिक या धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 55 लाख रुपये से अधिक की तीन गाड़ियां - टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटो कोरोला, ईसुजू भी हैं.