Nagaland Elections 2023: पूर्वोत्तर भारतीय राज्य नगालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election 2023) का परिणाम गुरुवार 2 मार्च को जारी हो रहा है. यहां मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही काउंटिंग शुरू हो गई थी, दोपहर तक कई सीटों पर विजेताओं की तस्वीर साफ हो गई. इस राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं, जिनमें से 59 सीटों पर फरवरी के आखिरी हफ्ते में मतदान हुआ था. इनमें से कई सीटों पर करोड़पति उम्मीदवार खड़े हुए.


160 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक


यहां के सबसे अमीर माने जाने वाले उम्मीदवार की जीत हो गई है. वो उम्मीदवार हैं- डॉ. सुखातो ए सेमा (DR SUKHATO A SEMA). उनके पास 1 अरब रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया था कि डॉ. सुखातो ए सेमा 160 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के साथ अमीर उम्मीदवारों में शीर्ष पर हैं.




पहले बीजेपी में ही थे यह नेता


सुखातो लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने नगालैंड की पुगोबोटो (Pughoboto/ST), जुन्हेबोटो सीट से चुनाव लड़ा. बता दें कि वह लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का उम्मीदवार होने से पहले  बीजेपी में थे. वो राजसी ठाठ-बाट से जीते हैं. इस बात की गवाही उनके परिधान देते हैं.


65 वर्ष के हैं डॉ. सुखातो ए सेमा


चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनका पेशा डॉक्टरी है. उनकी शैक्षिक योग्यता- स्नातकोत्तर, और आयु है- 65 वर्ष. उनकी कुल घोषित संपत्ति 160.2 करोड़ रुपये है. जिसमें 11.3 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 148.9 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है.




दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार को भी जीत मिली


नगालैंड के अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एनडीपीपी के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Nagaland CM Neiphiu Rio) हैं, जिनकी संपत्ति 46 करोड़ रुपये से अधिक है. वो भी चुनाव जीत गए हैं. उनके बाद बीजेपी के एआर काहुली सेमा, जिनकी 34 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वे भी अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में हैं.


यह भी पढ़ें: Pradyot Kishore Manikya Debbarma: राजसी घराने का वो शख्स जो है त्रिपुरा चुनाव में 'किंगमेकर', प्रद्योत देबबर्मा बनवाएंगे BJP की सरकार? जानिए कैसे