Nagaland Election Results 2023: तुएनसांग सदर सीट से BJP कैंडिडेट ने मारी बाजी, पी. बशांगमोंगबा चांग जीते
Nagaland Election Results 2023: नगालैंड की तुएनसांग सदर I (ST) विधानसभा सीट इस चुनाव में बेहद हॉट बन गयी थी. यहां निर्दलीय कैंडिडेट सीएन यांचू चांग ने मैदान में उतर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था.
Nagaland Election Results 2023: नगालैंड की तुएनसांग सदर I (ST) विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली है. यहां से बीजेपी के पी. बशांगमोंगबा चांग (P. Bashangmongba Chang) ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान विधायक तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराकर जीत हासिल की है. बताते चलें कि तुएनसांग जिले की तुएनसांग सदर I विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
इस चुनाव में यह सीट बेहद हॉट बन गयी थी. यहां निर्दलीय कैंडिडेट सीएन यांचू चांग ने मैदान में उतर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. हालांकि, अधिकांश लोग तुएनसांग सदर I विधानसभा सीट पर एनसीपी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मान रहे थे, जो कि देखने को भी मिला. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में तुएनसांग सदर-ए विधानसभा क्षेत्र से नागा पीपल्स फ्रंट के उम्मीदवार तोयांग चांग ने चुनाव जीता था. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय ओयांग चांगकोंग चांग ने चुनाव जीता था.
पांच सीटों पर आ चुके हैं नतीजे
बताते चले कि त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं. शुरूआती रुझानों में नगालैंड की बात करें तो यहां बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक, नगालैंड की पांच सीटों पर नतीजे जारी हो चुके हैं. इनमें दो सीटों पर भाजपा, एक सीट पर एनडीपीपी और दो सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं 55 सीटों के रुझानों में 25 सीटों पर एनडीपीपी आगे चल रही है.
तीनों राज्यों का हाल
अभी तक के रुझानों पर नजर डाले तो कोई उलटफेर होता दिखाई नहीं दे रहा है, नॉर्थ ईस्ट के तीनों राज्यों में फिर से सरकारें सत्ता में लौटती दिखाई दे रही हैं. नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं मेघालय में एनपीपी 25 सीटों पर आगे है.