Temjen Imna Along On BJP Victory In Nagaland Election: नगालैंड चुनावों में बीजेपी गठबंधन की जीत को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग काफी खुश है. उन्होंने नगालैंड चुनावों में खुद और पार्टी के सीटें जीतने को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने जो कुछ अपने चुटीले अंदाज में लिखा है वो इशारों में बहुत कुछ कहता है. दरअसल यहां बीजेपी ने गठबंधन संग सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है.


'हार कर जीतने वाले को'


प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों में अलोंगटाकी सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन से खुश होकर ट्वीट किया- "हार कर जीतने वाले को .............. कहते हैं!" जीत के बाद इमना ने लोगों को शुक्रिया कहने का भी एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.


दरअसल नगालैंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने राजनीतिक बातों को भी अपने चुटीले और मजाकिया अंदाज में कहने के लिए मशहूर है. इसके साथ ही वो अपनी परंपरागत पोशाक में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उनके इस अंदाज के बहुत लोग कायल है.नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग हो चुकी है.






चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन, एनपीएफ नेता कुझोलुजो निएनु, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की सीटों के नतीजों पर सभी की नजरें रहीं थीं. नगालैंड में चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपना खाता खोल लिया था क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी के उम्मीदवारी वापस ले ली थी. इसके बाद अकुलुतो सीट के उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत गए थे. 






पीएम मोदी ने की थी तारीफ


नगालैंड में आगामी 27 फरवरी को मतदान से पहले शुक्रवार (24 फरवरी) को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान नगालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग की बहुत तारीफ की थी.


पीएम ने कहा था, "तेमजेन इमना को पूरा देश सुनता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को शानदार तरीके से रीप्रेजेंट कर रहे हैं. मैं भी सोशल मीडिया पर उनको देखता रहता हूं."


तब भी इमना ने ट्विटर पर अपनी खुशी का एलान किया था. खुश होकर उन्होंने पीएम के भाषण का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "गुरुजी ने बोल दिया, बस, हम तो धन्य हो गए!"


ये भी पढ़ेंः Nagaland Election 2023: 'गुरुजी ने बोल दिया, हम धन्य हो गए...', PM मोदी ने की तारीफ तो गदगद हुए नगालैंड BJP अध्यक्ष