Nagaland Exit Polls 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव में होगी किसकी जीत, एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले
Nagaland Elections 2023: नगालैंड विधानसभा का चुनाव हो गया है और अब सभी को इसके नतीजों का इंतजार है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, जिसमें अनुमान लगाया है कि किसकी सरकार बनने की उम्मीद है.
Nagaland Exit Poll Results 2023: नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर मतदान हो गया है. मतदाताओं ने राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला करके ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है जिसका नतीजा 2 मार्च को पता चलेगा. चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 13 लाख से ज्यादा मतदाता 184 उम्मीदवारों का फैसला करने वाले हैं. नगालैंड की जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.
लेकिन, 59 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों का फैसला होना अभी बाकी है और इसका नतीजा तो 2 मार्च को ही पता चलेगा. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जो काफी चौंकाने वाले हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो वहीं, एनपीएफ को 3 से 8, कांग्रेस को 1 से 2 सीटें और अन्य के खाते में 5 से 15 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं.
वहीं, जी न्यूज- MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटें, एनपीएफ को 2 से 5 सीटें, एनपीपी को 0 से 1 सीट, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें और अन्य को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
इसके अलावा, टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 39 से 49 सीटें, कांग्रेस को शून्य सीट और एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इसके साथ ही जन की बात एग्जिट पोल की अगर बात की जाए तो इसके मुताबिक, बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 45 सीटें, एनपीएफ को 6 से 10 सीटें और कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुलने वाला है. कांग्रेस को 0 सीटें दिखाई हैं. इन चारों एग्जिट पोल्स की अगर मानें तो राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने वाली है तो वहीं दो एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा तो वहीं, दो सर्वे में बता रहे हैं कि एक या दो. बहुत हुआ तो तीन सीटें मिल सकती हैं.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ी हैं, जबकि साल 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है. इस चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नेफ्यू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने मतदाताओं खासकर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘नागालैंड में लोग नगा मुद्दे का समाधान, स्थायी शांति और विकास चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Nagaland Elections 2023: नगालैंड की तिजित सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प, राजा-मंत्री और इंजीनियर में किसको चुनेगी जनता