Nagaland: कोहिमा के माओ मार्केट में लगी भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलीं, करोड़ों रुपये का नुकसान
Kohima Mao Market Fire: बताया जा रहा है कि कोहिमा के माओ मार्केट में आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग से करोड़ों का सामान जला है.
Fire At Kohima Mao Market: नगालैंड में सोमवार (27 फरवरी) को चुनाव के बाद एक बड़ा हादसा हो गया. राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में भीषण आग लगने से 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी. पुलिस अफसरों के मुताबिक, आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर शाम करीब पांच बजे लगी.
भूतल से शुरू हुई आग धीरे-धीरे फैलने लगी. इमारत में लकड़ी के ढांचे अधिक थे, ऐसे में यह आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते आसपास की 200 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक की जांच से लग रहा है कि यह आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों की मदद ली गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक
वहीं, फायर ब्रिगेड के अफसरों का कहना है कि हमने 2 घंटे में आग पर तो काबू पा लिया. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक 200 दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. दुकानदारों का कहना है कि इस आगजनी में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. हर दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे. मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शाम करीब 7 बजे लगी. जैसे ही उन्हें आग का पता चला, वैसे ही उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी थी. हालांकि दोनों के आते-आते आग तेजी से फैल चुकी थी.
ये भी पढ़ें