Watch: नगालैंड में पहाड़ से गिरी आफत, चट्टानों ने 3 कारों को कुचला, 2 की मौत
Nagaland Landslide: नगालैंड में भूस्खलन के कारण पहाड़ से गिरी चट्टान की चपेट में तीन कारें आ गईं. एक कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. दो लोगों की मौत हुई है. घटना का वीडियो सामने आया है.
![Watch: नगालैंड में पहाड़ से गिरी आफत, चट्टानों ने 3 कारों को कुचला, 2 की मौत Nagaland Landslide Huge Boulders Crush Cars Two People Died Many Injured Watch: नगालैंड में पहाड़ से गिरी आफत, चट्टानों ने 3 कारों को कुचला, 2 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/fe8afc94785003b7a48fba291e99b3c81688488390266488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagaland Landslide Video: नगालैंड के दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा में मंगलवार (4 जुलाई) को भूस्खलन के कारण पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान ने सड़क पर खड़ी एक कार को लगभग पूरी तरह से कुचल दिया. पास में खड़ी दूसरी कार भी उसकी चपेट में आ गई. पलक झपकते ही आगे खड़ी एक और कार को एक बड़े ने पत्थर ने रौंद दिया.
जिस कार पर चट्टान सबसे पहले गिरी, उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस पूरी घटना का पांच सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो विचलित करने वाला है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है.
वायरल वीडियो
#WATCH | A massive rock smashed a car leaving two people dead and three seriously injured in Dimapur's Chumoukedima, Nagaland, earlier today
— ANI (@ANI) July 4, 2023
(Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/0rVUYZLZFN
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने जताया दुख
सड़क पर पीछे खड़ी एक अन्य गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में यह भयानक हादसा कैद हो गया. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने हादसे पर शोक-संवेदना व्यक्त की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''आज शाम करीब 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से गंभीर क्षति हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस स्थान को हमेशा 'पकाला पहाड़' के नाम से जाना जाता है जो भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के लिए जाना जाता है.''
मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी आर्थिक मदद
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री रियो ने कहा, ''इमरजेंसी सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार सभी कदम उठा रही है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान की जाएगी.''
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राजमार्ग पर जहां भी खतरनाक स्थान हैं, वहां सुरक्षा ढांचा दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार केंद्र और नेशनल हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपलेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर प्रयास जारी रखेगी.
नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई समझौता नहीं होगा- CM रियो
मुख्यमंत्री रियो ने कहा कि यह राज्य के नागरिकों के जीवन और सुरक्षा से संबंधित है, इसलिए संबंधित एजेंसी को आवश्यक सुरक्षा बुनियादी ढांचा स्थापित करना होगा. उन्होंने कहा कि देश में तकनीकी की प्रगति और भारत सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों के साथ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
यह भी पढे़ं- SpiceJet Flight: स्पाइसजेट की दुबई-कोच्चि फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)