बता दें कि चांग नागालैंड की राजनीति में एक पढ़े-लिखे तेज तर्रार नेता के तौर पर जाने जाते थे. वो सांसद भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी पर्याप्त था.
चांग पहले एनपीएफ पार्टी में थे. 2018 में ही उन्होंने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ज्वाइन की थी. चुनाव जीतने के बाद उन्हें पर्यावरण और कानून मंत्रालय का प्रभार मिला था. चांग के परिवार में उनकी पत्नी और 11 बच्चे हैं. उनके छ बेटे और पांच बेटियाों का भरा पूरा परिवार है. पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत नासाज चल रही थी. इसके बाद उन्हें नागा हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.