Temjen Imna Along: सोशल मीडिया पर नागालैंड के जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को किसी परिचय के मोहताज नहीं है, क्योंकि उनके पोस्ट किए गए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. उन्होंने अपनी "छोटी आंखें" और खुद के सिंगल होने का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया था. अब मंत्री इम्ना अलॉन्ग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में खेतों में काम करते हुए नागालैंड के किसानों के संघर्ष को दिखाया गया है.
उन्होंने हिंदी में ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "अगर आपकी मंशा अच्छी है तो भाग्य आपका गुलाम है. अगर आपके पास अच्छे कर्म हैं तो आपके घर में मथुरा और काशी होगी."
'इफ यू हैव गुड कर्मा...': मंत्री ने बताया कि कैसे नागालैंड के किसानों ने असंभव बाधाओं को पार किया. नागालैंड की लगभग 80% कृषि भूमि पर चावल की खेती है.
टेम्जेन इम्ना अलॉन्ग ने पहाड़ी क्षेत्र में चावल की खेती को लेकर किसानों के संघर्ष का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
मंत्री के वीडियो को साझा किए जाने के बाद से पोस्ट ने कई यूजर्स का दिल जीत लिया है. इसे 39,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 3,800 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. मिस्टर इम्ना अलॉन्ग के फॉलोअर्स और अन्य ट्विटर यूजर्स ने दिल खोलकर इस वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "20 साल से भी अधिक समय पहले पहाड़ी ढलानों पर स्क्वैश फसलों को देखकर चकित रह गया ." एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, "नागालैंड की आकर्षक सुंदरता दिखाने के लिए धन्यवाद, मैं अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में भी ऐसा ही करना पसंद करूंगा." एक तीसरे यूजर ने कहा, "सुंदर पंक्तियां सर... और आपको इतनी अच्छी हिंदी बोलते और लिखते देख हैरान हूं! आपको हमारी शुभकामनाएं!"
टेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने गृह राज्य की खूबसूरत संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है. उन्होंने इस साल अगस्त में त्सुंगरेमोंग उत्सव में डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. मिस्टर इम्ना अलॉन्ग वीडियो में जश्न में हिस्सा लेते हुए और स्थानीय लोगों के साथ ग्रुप डांस में शामिल होते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
JNU Clash: जेएनयू कैंपस में डंडों के साथ दिखे कुछ छात्र, झड़प में दो घायल