Temjen Imna Along Photo: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उनकी एक तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चे को गोद में पकड़ा हुआ है. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. इसे हजारों बार रिट्वीट किया जा चुका है. कई लोगों के लाइक मिले हैं. 


तस्वीर की खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर लोगों का बच्चे ने कम लेकिन उनकी घबराहट ने ज्यादा ध्यान खींचा है. उन्होंने खुद भी तस्वीर के साथ लिखा कि डरा नहीं हूं केवल सतर्क हूं. क्योंकि बच्चों को सावधानी से संभालने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता उनकी स्थिति पर हंस रहे हैं. खास बात यह भी है कि उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद दमानी के बच्चे को गोद में लिया हुआ है. 


कई यूजर्स ने किया रीट्वीट 


उनकी इस पोस्ट को 28 हजार से ज्यादा लाइक और 1,000 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. कई इंटरनेट यूजर्स को यह तस्वीर मनमोहक लगी. कई लोगों ने लिखा अब तक की सबसे प्यारी तस्वीर. वहीं, एक यूजर ने इम्ना अलॉन्ग को टैग करते हुए लिखा 'क्या आप जानते हैं कि आप ट्विटर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शख्स हैं'? एक और व्यक्ति ने कहा, "हाहा! मैं इससे पूरी तरह से समझ सकता हूं. इससे मुझे याद आता है कि मैंने पहली बार अपनी भतीजी को कैसे पकड़ा था'. 






इससे पहले वायरल हुआ था डांस 


वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर आपकी क्लिप देखने के बाद से मैं आपका फैन बन गया हूं. आपके पास हास्य और पसंद करने की क्षमता बहुत अच्छी है. हमें राजनीति में आपके जैसे और वास्तविक व्यक्तियों की जरूरत है. एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "एक महान केयरटेकर और एक गॉडफादर बनने जा रहे हैं. चाहे वह सत्ता हो या बच्चा, आप इसे सावधानी से संभालते हैं." इससे पहले हाल ही में नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की बेटी की शादी में डांस करते हुए मिस्टर अलॉन्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने अपने डांस मूव्स दिखाए और कई लोगों का दिल जीता था. 


ये भी पढ़ें: 


पहले छंटनी, फिर मस्क का अल्टीमेटम और अब सैकड़ों इस्तीफे... ट्विटर को आखिर बंद करने पड़े ऑफिस