(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nagaland Oath Ceremony: नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं मंत्री, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई
Salhoutuonuo Kruse: एनडीपीपी की उम्मीदवार सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार केनीझाखो नखरो को केवल सात मतों से हराया है.
Nagaland Swearing In Ceremony: नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस ने मंगलवार (7 मार्च) को मंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिलांग में शपथ ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी समारोह में मौजूद रहे.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सलहौतुओनुओ क्रूस को पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर बधाई दी. इस दौरान दोनों मुस्कुराते दिखे. नगालैंड विधानसभा में पहली बार दो महिला (सलहौतुओनुओ क्रूस और हेकानी जखालू) जीतकर पहुंची हैं. पश्चिमी अंगामी सीट से नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार को सात वोट से हराया है. जबकि एनडीपीपी की ही उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने दीमापुर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है.
नेफ्यू रियो पांचवीं बार बनें मुख्यमंत्री
नेफ्यू रियो ने लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वे राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा. टी आर जेलियांग, वाई पैटन ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. राज्यपाल ला गणेशन ने रियो मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई.
Nine MLAs including G Kaito Aye, Jacob Zhimomi, KG Kenye, P Paiwang Konyak, Metsubo Jamir, Temjen Imna Along, CL John, Salhoutuonuo Kruse and P Bashangmongba Chang take oath as ministers in the Nagaland cabinet pic.twitter.com/QyQnCsDBl2
— ANI (@ANI) March 7, 2023
इन विधायकों ने ली शपथ
जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित 9 विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली है. एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने हाल ही में खत्म हुए नगालैंड चुनाव में 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं हैं.
ये भी पढ़ें-