Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है जिसके नतीजे दो मार्च को सामने आएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से दो दिवसीय नगालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) दौरे पर रहेंगे. इस दौरान आज दोपहर डेढ़ बजे जेपी नड्डा नगालैंड चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे.
पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने सोमवार को ये जानकारी देते हुए बताया, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा के दौरान नगालैंड और मेघालय के लिए संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी करेंगे. साथ ही रैलियों को संबोधित कर विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने बताया, जेपी नड्डा 14 फरवरी को एक संयुक्त रैली में भाग लेंगे. इस रैली में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग भी मौजूद रहेंगे.
जेपी नड्डा कल जारी करेंगे मेघायल के लिए घोषणा पत्र
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा आज नगालैंड के लिए संकल्प पत्र जारी करेंगे जबकि मेघालय के लिए 15 फरवरी को घोषणापत्र जारी किया जाएगा. पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
इस बार भी फॉर्मूले के अनुसार चुनाव लड़ेंगे एनडीपीपी-बीजेपी
बता दें, राज्य में 2018 का विधानसभा चुनाव के लिए एनडीपीपी (NDPP) और बीजेपी (BJP) ने 40-20 के सीट अनुपात के बंटवारे के फॉर्मूले के साथ लड़ा था. दोनों पार्टियां इस बार भी इसी फॉर्मूले के साथ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, नगालैंड में मतदान से पहले ही अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार काजेतो किनिमी ने शनिवार (11 फरवरी) को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.
यह भी पढ़ें.