मोन: नागालैंड के मोन जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है वहीं तीन जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.


समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, इस ऑपरेशन में एक नागरिक के मारे जाने की भी आशंका है. इस हमले के पीछे किसका हाथ है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कल रात टीजिट के लप्पा में हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के तीन जवान भी घायल हो गए. प्रवक्ता ने बताया कि (एनएससीएन) कैडरों के इलाके से गुजरने की सूचना मिलने पर असम राइफल्स के जवानों ने रात करीब 11 बजे लप्पा में छापेमारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई और मुठभेड़ कई घंटों तक चली.

प्रवक्ता ने बताया कि बाद में वहां से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए. बता दें कि इससे पहले मई में नागालैंड के सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला बोला था. इस हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया था.