Nagaland Violence: नागालैंड में गलत पहचान की वजह से कई नागरिकों की मौत पर तनाव, सेना ने दिया ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश
Nagaland Tension: सेना ने नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान कई आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दे दिया है. वहीं सीएम ने भी एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं
Nagaland Violence Tension: नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की ओर के किए गए कथित गोलीबारी में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है जिससे यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि 11 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल हुए कई लोगों ने पड़ोसी राज्य असम के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एसआईटी जांच के आदेश
इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने की एसआईटी जांच की घोषणा की है. बता दें कि नागालैंड में रविवार को उस समय तनाव बढ़ गया जब राज्य के कुछ युवाओं की मौत हो गई. मामला तब बढ़ा जब सुरक्षा बलों ने उन पर एनएससीएन के आतंकी होने पर संदेह के आधार पर तिरु गांव में कथित रूप से गोलीबारी की.
यह मामला तब और बढ़ गया जब ग्रामीण घटना के विरोध में उतर आए और दावा किया कि युवक निर्दोष हैं. ग्रामीणों ने बताया कि युवक पास के कोयला क्षेत्रों से लौट रहे थे. घटना के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने कई सुरक्षा वाहनों को आग लगा दी. उग्र ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को हवा में गोलियां चलानी पड़ी.
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
वहीं सेना की ओर से नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान कई आम लोगों की मौत होने के मामले में ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दे दिया है.
मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इस घटना के बाद समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ओटिंग और तिरु गांवों के बीच हुई, जब कुछ दिहाड़ी मजदूर शनिवार शाम एक पिकअप वैन के जरिए एक कोयला खदान से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के) के युंग ओंग धड़े के उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद इलाके में अभियान चला रहे सैन्यकर्मियों ने वाहन पर कथित रूप से गोलीबारी की.
UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में नया खुलासा, CCTV फुटेज ने खोली गड़बड़ झाले की पोल