तेलंगाना बीजेपी के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
तेलंगाना राज्य बनने से पहले रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे और एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने साल 2013 में तेलुगू देशम पार्टी छोड़ दी और अपनी पार्टी बनाई और कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया.
नई दिल्ली: तेलंगाना बीजेपी के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. रेड्डी के अलावा सूर्य किरण और तेलंगाना के कुछ दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नगम जनार्दन रेड्डी, बीजेपी में अलग-थलग पड़ गए थे और पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
Prominent Telangana leaders including former BJP Minister Dr Nagam Janardhan Reddy and Surya Kiran joined the party in the presence of Congress President @RahulGandhi today. pic.twitter.com/8D7I8Q7A92
— Congress (@INCIndia) April 25, 2018
आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे हैं रेड्डी
तेलंगाना राज्य बनने से पहले रेड्डी आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहे और एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने साल 2013 में तेलुगू देशम पार्टी छोड़ दी और अपनी पार्टी बनाई और कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया. रेड्डी 2014 में तेलंगाना की महबूबनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.