Ex Ranji Cricketer Nagaraju Budumuru Cheating Case: मुंबई पुलिस की बीकेसी साइबर सेल ने आंध्र प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर को ठगी के मामले में गिरफ़्तार किया है. पूर्व रणजी क्रिकेटर नागराज बुदुमरु (Nagaraju Budumuru ) ठगी करने के लिए छोटी मोटी चालाकी नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (Y S Jagan Mohan Reddy) का निजी सचिव बताकर ठगी करता था. आरोपी क्रिकेटर पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 


सीएम के नाम और लेटर हेड का इस्तेमाल


मुंबई पुलिस की साइबर सेल की गिरफ़्त में आए इस आरोपी का नाम नागराज बुदुमरु है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य से क्रिकेट खेलने वाला रणजी क्रिकेटर है. नागराज क्रिकेट के अलावा एक और मामले में माहिर है वो है ठगी. ठगी को अंजाम देने के लिए वो मुख्यमंत्री के नाम और लेटर हेड तक का इस्तेमाल करता था.


आरोप है कि नागराज बुदुमरु ने अपने आप को आंध्र प्रदेश के सीएम वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी का पाए बताकर ठगी को अंजाम दिया और इस तरीके से उसने लगभग 60 कंपनियों को 3 करोड़ रुपये का चूना लगाया. नागराज के बैंक खाते से पुलिस को 7.60 लाख रुपये मिले हैं. मुंबई पुलिस साइबर सेल के डीसीपी बलसिंह राजपूत ने बताया कि लाखों रुपये ठगने के लिए नागराज नामी कंपनी को फ़ोन करता और उन्हें बताता की वो आंध्र प्रदेश के सीएम का निजी सचिव है.


राज्य के गरीब क्रिकेट खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप देने के नाम पर कंपनी से लाखों रुपये की मांग करता और पैसे ठग लेता. कंपनी का विश्वास जितने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के आधिकारिक ईमेल आईडी से मिलता जुलता ईमेल ID से मेल भेजता और आंध्र प्रदेश सरकार का फ़र्ज़ी लेटर हेड पर लेटर भी देता था.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रहा था शामिल


नागराज ने मुंबई के एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी के एमडी से क्रिकेटर्स की‍ किट के स्पॉन्सर के लिए 12 लाख रुपये की मांग की थी . नागराज ने कंपनी को आंध्र क्रिकेट संघ के नाम से फर्जी दस्‍तावेज और ईमेल आईडी भी दी थी. कंपनी को जब पता चला कि नागराज ने ठगी की है तो उसने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई . नागराज पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 30 मामले दर्ज हैं.  


मुंबई पुलिस साइबर सेल के डीसीपी बलसिंह राजपूत ने बताया की , नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश का पूर्व रणजी खिलाड़ी है. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी शामिल रहा है. नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश के लिए रणजी मैच खेल चुका है . 2014 से 2016 तक वह आंध्र प्रदेश रणजी टीम का हिस्‍सा था . नागराज 2016 से 2018 के दरम्‍यान इंडिया बी टीम में भी शामिल रहा है. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी शामिल था. 


ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: इस साल रणजी ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप-5 प्लेयर्स