Nagina Lok Sabha Exit Poll 2024 : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. इस बार यहां से युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके आने की वजह से ये उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बन गई है. 


बीजेपी की तरफ से यहां से ओम कुमार मैदान में हैं. वो इस समय  नहटौर सीट से मौजूदा विधायक हैं. 2014 में बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट पर अखिलेश यादव का साथ नहीं मिल रहा है. 


बीजेपी और चंद्रशेखर आजाद के बीच है मुकाबला 


नगीना लोकसभा सीट में सीधी लड़ाई भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और भाजपा उम्मीदवार ओम कुमार के बीच मानी जा रही है. सपा ने यहां से मनोज कुमार को मैदान में उतरा है. अखिलेश यादव की मदद ना मिलने के बाद भी अगर चंद्रशेखर यहां से जीत हासिल कर लेते हैं तो ये उनके लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी. 


जानें क्या कहता है एग्जिट पोल 


इंडिया टुटे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, यहां के दलित वोटर्स में 18 से 30 साल के मतदाताओं ने चंद्रशेखर के पक्ष में वोटिंग की है. यहां से सिर्फ दलित ने ही बल्कि मुस्लिमों ने भी उन्हें वोट दिया है. ऐसे में वो इस बार जीत हासिल कर सकते हैं. बीजेपी ने भी यहां से अच्छे से लड़ाई लड़ी है, लेकिन सपा से मुस्लिम समाज के लोग नाराज हैं, जिसका सीधा फायदा चंद्रशेखर को हुआ है. ऐसे में यहां के नतीजे चौकाने वाले आ सकते हैं.


 वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से सपा बसपा के उम्मीदवार गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के यशवंत सिंह को हराया था. 


यह भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 'सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है...', एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले?