नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम में बनाया ओपन थिएटर, लोगों को दिखाई- 'तानाजी'
नागपुर पुलिस ने एक शेल्टर होम में ओपन थिएटर की स्थापना की है ताकि लोग अवसाद में ना आएं और बेहतर तरीके से कोरोना वायरस का मुकाबला कर सकें.
![नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम में बनाया ओपन थिएटर, लोगों को दिखाई- 'तानाजी' Nagpur Police set up open theatre at shelter home नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम में बनाया ओपन थिएटर, लोगों को दिखाई- 'तानाजी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/23180100/tanaji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नागपुर पुलिस ने एक शेल्टर होम में ओपन थिएटर की स्थापना की है ताकि लोग अवसाद में ना आएं और बेहतर तरीके से कोरोना वायरस का मुकाबला कर सकें. सोमवार को नागपुर पुलिस ने ट्विटर पर इस बात को बताया.
नागपुर सिटी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शेल्टर होम में थिएटर बनाया गया है. फेस मास्क लगाए लोग फिल्म का आनंद उठा रहे हैं. यहां जिस फिल्म को दिखाया जा रहा है वो है तानाजी- द अनसंग वॉरियर.
वीडियो शेयर करने के साथ पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- फिल्म देखने से बीमारी की बातों से ध्यान हटता है. ये अवसाद कम करने का बेहतरीन तरीका है. नागपुर पुलिस ने शेल्टर होम में ओपन थिएटर की स्थापना की है.
2019 में दुनिया भर में 657 लोगों को दी गई मौत की सजा, सऊदी अरब ने 184 को दी
इस ट्वीट पर 60 कमेंट, 332 रिट्वीट और 1.6k लाइक्स आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस के इस कदम की सराहना हो रही है और लोग पुलिस की तारीफें कर रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के केसों की संख्या 17656 हो गई है जिनमें से 14255 केस एक्टिव हैं जबकि अभी तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है.
Watching a film redirects the attention and it’s an excellent way to decrease anxiety. Nagpur Police has set up an open theatre at the Shelter Homes.#NagpurPolice#alwaysthere4u @ajaydevgn pic.twitter.com/YSDTbj149g
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) April 20, 2020
महाराष्ट्र समेत भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस, लोगों में अवसाद भी बढ़ा रहे हैं ऐसे में पुलिस की इस पहल को वाकई अच्छा माना जाएगा.
खबरों के मुताबिक लोगों में डिप्रेशन के साथ साथ हिंसक प्रवृति भी बढ़ रही है और यही कारण है कि घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)